एस आर कॉलेज में छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

लखनऊ के BKT बख्शी का तालाब क्षेत्र के निजी शिक्षण संस्थान एस आर ग्लोबल इंस्टिट्यूट की कक्षा 8 की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । छात्रा प्रिया सिंह राठौर जालौन जिले की रहने वाली थी। छात्रा शिक्षण संस्थान के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती थी।

शुक्रवार की शाम भोजन करने के बाद वह खून से लथपथ घायल अवस्था में मिली थी। वार्डन साधना ने बताया कि छात्रा को इलाज के लिए बख्शी का तालाब क्षेत्र के साढामऊ गांव स्थित रामसागर मिश्र  संयुक्त सौ शैय्या चिकित्सालय में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया।

जानकारी पाकर बख्शी का तालाब थाना पुलिस अस्पताल पहुंची पुलिस ने परिजनों से वार्ता की परिजन शनिवार तड़के अस्पताल पहुंचे जहां बीकेटी पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है इस संबंध में पुलिस ने बताया कि हॉस्टल में जाकर निरीक्षण किया।

उन्होंने बताया कि जहां मौजूदा समय में शिक्षण संस्थानों से लेकर सभी जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं लेकिन यहां पर हॉस्टल में आम जगह पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे मिले जिससे यह जानकारी नहीं मिल पा रही की क्या घटना हुई होगी बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट  आने के बाद ही कुछ कार्रवाई की जा सकेगी।

 छात्रा कि मौत के बाद हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं में दहसत का माहौल है। छात्रा के घर  वाले मौत की जाँच कराना चाहते हैं। जिससे सच का पता लगाया जा सके। गौरतलब हो कि यह शिक्षण संस्थान सीतापुर जिले के भाजपा विधान परिषद सदस्य का है।

Related Articles

Back to top button