Trending

डिलीवरी पार्टनर्स को सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए जोमैटो और ब्लिंकिट ने दिल्ली में लगाए शिविर

नई दिल्‍ली : भारत की अग्रणी फूड ऑर्डरिंग एवं डिलीवरी प्लेटफ़ॉर्म जोमैटो और क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट ने राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत राष्‍ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में तीसरा ‘सरकारी योजना सुविधा शिविर’ लगाया। इस पहल का उद्देश्य डिलीवरी पार्टनर्स को केंद्र और राज्य सरकार की महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं तक सरल, सुव्यवस्थित और प्रभावी पहुंच उपलब्ध कराना है।जोमैटो और ब्लिंकिट शिविरों में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के उप-सचिव मिनहाज अहमद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बेंगलुरु और मुंबई में आयोजित शिविरों के बाद दिल्ली के इस ऑन-ग्राउंड शिविर में भी 340 से अधिक डिलीवरी पार्टनर्स को संबंधित केंद्र और राज्य योजनाओं में नामांकन कराने में सहायता मिली। डिलीवरी पार्टनर्स ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (स्वास्थ्य बीमा), राशन कार्ड, ई-श्रम (असंगठित श्रमिकों का केंद्रीकृत डेटाबेस), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (जीवन बीमा), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा) और ‘कर्नाटक स्टेट गिग वर्कर्स इंश्योरेंस स्कीम’ जैसी योजनाओं में अधिक रुचि दिखाई है।उप-सचिव मिनहाज अहमद ने कहा कि जोमैटो और ब्लिंकिट की यह पहल डिलीवरी पार्टनर्स को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जैसी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य बीमा योजना तथा ई-श्रम जैसे अहम पोर्टल तक पहुंच उपलब्ध कराने में सक्षम बना रही है, जो उनके लिए अत्यंत आवश्यक हैं। ऐसे शिविर अधिक परिवारों तक वह सामाजिक सुरक्षा पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जिसके वे वास्तविक रूप से हकदार हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि देशभर में और अधिक डिलीवरी पार्टनर्स इन योजनाओं से जुड़कर पंजीकृत होते रहेंगे।कार्यक्रम में ईटरनल के चीफ सस्टेनेबिलिटी ऑफिसर अंजली रवि कुमार ने कहा कि डिलीवरी पार्टनर्स का कल्याण हमेशा से ईटरनल के हर प्रयास का केंद्र रहा है। यह सरकारी योजना सुविधा शिविर डिलीवरी पार्टनर्स और उन सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के बीच की दूरी को कम करने में महत्वपूर्ण साबित हुआ है। हम अपने पार्टनर के साथ मिलकर लगातार अपने आउटरीच प्रयासों को सीख रहे हैं और उन्हें बेहतर बना रहे हैं।पिछले तीन वर्षों से जोमैटो की डिलीवरी पार्टनर उमावती ने कहा कि मैं आयुष्मान भारत, पेंशन और ई-श्रम कार्ड जैसे लाभों के लिए आसानी से पंजीकरण कर पाई। ये लाभ मेरे और मेरे परिवार के लिए बेहद उपयोगी साबित होंगे और इन्होंने मुझे सुरक्षा और स्थिरता का भरोसा दिया है। जोमैटो और ब्लिंकिट के शिविर ने पूरी प्रक्रिया को बहुत सरल और समझने में आसान बना दिया।हकदारशक के वाइस प्रेसिडेंट (प्रोडक्ट) मनोज जोशी ने कहा कि जोमैटो और ब्लिंकिट के साथ हमारा सहयोग कल्याणकारी योजनाओं को बड़े पैमाने पर सुलभ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। हक़दारशक के डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म और पात्रता जांच इंजन के माध्यम से हम तकनीक और मानवीय सहायता को जोड़कर डिलीवरी पार्टनर्स के लिए लाभ प्राप्ति की प्रक्रिया को और अधिक सरल तथा तेज़ बना रहे हैं। हमने पाया है कि डिलीवरी पार्टनर्स ऐसा समग्र सुरक्षा कवरेज चाहते हैं, जिसमें स्वास्थ्य, दुर्घटना और जीवन बीमा का संयुक्त लाभ शामिल हो।

Related Articles

Back to top button