रिकॉर्ड तोड़, लेकिन गलत दिशा में : बाबर की मुश्किलें बढ़ीं
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम, जिन्हें पाकिस्तान में अक्सर किंग कहकर पुकारा जाता है, इन दिनों अपने करियर के बेहद चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं।
विराट कोहली से लगातार की जाने वाली उनकी तुलना आजकल कुछ और ही संदर्भ में होने लगी है—क्योंकि हालिया प्रदर्शन ने उनके करियर को नए सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है।
उन्होंने अभी-अभी शतक का सूखा तोड़ा था, फिर भी उनकी लय वापस आती नहीं दिख रही। श्रीलंका के खिलाफ ट्राई-सीरीज के 8वें मैच में शून्य पर आउट होने के साथ ही उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज करा लिया है, जिसे कोई भी खिलाड़ी पाना नहीं चाहेगा। यह डक उन्हें पाकिस्तान का ‘फिसड्डी किंग’ बना गया है।

टी20 में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा (संयुक्त रूप से 10 बार) शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड अब बाबर के नाम है। उनसे पहले सैम अयूब और उमर अकमल भी इतने ही बार डक पर आउट रह चुके हैं। चौकाने वाली बात यह है कि पिछली 9 पारियों में 4 बार बाबर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं।
घर पर खेले जाने वाले टी20 मैचों में भी बाबर ने एक अनचाहा मील का पत्थर छू लिया है। टॉप-7 बल्लेबाजों की सूची में बाबर ने पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। रोहित जहां घरेलू मैदान पर 5 बार शून्य पर आउट हुए थे, वहीं बाबर अब 6 डक के साथ उनसे आगे निकल गए हैं।
इस श्रेणी में दसुन शनाका 7 डक के साथ शीर्ष पर हैं और बाबर उनके बेहद करीब पहुंच चुके हैं। कुल मिलाकर, बाबर आजम के लिए यह दौर यह याद दिलाता है कि क्रिकेट में ‘किंग’ कहलाने के बावजूद हर खिलाड़ी को कठिन समय से गुजरना पड़ता है—और उन्हें इससे निकलने के लिए एक बार फिर अपनी पहचान को साबित करना होगा।
टी-20 (पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा डक)
10 – बाबर आजम
10 – सैम अयूब
10 – उमर अकमल
8 – शाहिद अफरीदी
टी-20 (घर में सबसे ज्यादा डक (टॉप 7 बैट्समैन)
7 – दसुन शनाका (25 इनिंग्स)
6 – बाबर आजम (62)
6 – सिकंदर रजा (43)
5 – आंद्रे फ्लेचर (28)
5 – केविन ओ’ब्रायन (30)
5 – सब्बीर रहमान (32)
5 – शाकिब अल हसन (52)
5 – रोहित शर्मा (57)



