यूपी वॉरियर्ज की बड़ी चाल : दीप्ति शर्मा की 3.2 करोड़ में वापसी, मेग लैनिंग भी टीम में
महिला प्रीमियर लीग 2026 की नीलामी गुरुवार को नई दिल्ली में पूरी धूमधाम के साथ हुई। इस बार की नीलामी में सबसे बड़ी चर्चा का विषय था यूपी वॉरियर्ज द्वारा पहली बार आरटीएम का इस्तेमाल करना और अपनी स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को बड़ी रकम में वापस टीम में शामिल करना।
यूपी वॉरियर्ज ने दीप्ति शर्मा को 3.2 करोड़ रुपये में अपनी टीम में जोड़ा। यह चौंकाने वाला कदम इसलिए भी रहा क्योंकि टीम ने शुरुआत में उन्हें रिटेन नहीं करने का फैसला किया था। दीप्ति ने 2025 के वनडे विश्व कप में भारतीय टीम को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी, और डब्ल्यूपीएल में भी उनके प्रदर्शन ने टीम को कई जीत दिलाई।
नीलामी की प्रक्रिया में दीप्ति शर्मा मार्की खिलाड़ियों के पहले सेट का हिस्सा थीं। बोली की शुरुआत धीमी रही, और दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 50 लाख रुपये में खरीदने की कोशिश की। लेकिन यूपी वॉरियर्ज ने आरटीएम का इस्तेमाल करते हुए इतिहास रचा और दीप्ति को बड़ी रकम में टीम में शामिल किया।

यूपी वॉरियर्ज ने केवल दीप्ति शर्मा ही नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलियाई स्टार मेग लैनिंग को भी खरीदा है, जिन्होंने अपनी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स को तीन बार फाइनल तक पहुँचाया है।
अब टीम के सामने बड़ी चुनौती यह होगी कि कप्तानी किसे सौंपी जाए – क्या अनुभव और शानदार रिकॉर्ड वाली दीप्ति शर्मा को या ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मेग लैनिंग को? नीलामी में और भी कई बड़ी खिलाड़ियों के नाम चर्चित रहे।
दिल्ली की टीम ने श्री चरनी को 1.3 करोड़ में खरीदा, वहीं राधा यादव इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा बनेंगी, जिनके लिए टीम ने 65 लाख रुपये खर्च किए। भारतीय ऑलराउंडर हरलीन देओल को यूपी वॉरियर्ज ने 50 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।
यूपी वॉरियर्ज की रणनीति स्पष्ट है – स्टार खिलाड़ियों पर निवेश कर, टीम में संतुलन और अनुभव लाना। अब ये देखने वाली बात होगी कि दीप्ति शर्मा और मेग लैनिंग की कप्तानी का कंधा किसके हिस्से आएगा और टीम किस रूप में नई चुनौती के लिए मैदान में उतरेगी।



