स्प्लीन इंजरी के बाद श्रेयस अय्यर की दमदार वापसी की शुरुआत
गंभीर स्प्लीन इंजरी से जूझने के बाद भारतीय बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर अब अपनी फाइटबैक जर्नी से फैंस को प्रेरणा दे रहे हैं। खेल के मैदान से दूर रहने के बावजूद अय्यर ने कभी उम्मीद नहीं छोड़ी, और अब उनकी रिकवरी की तस्वीरें भारतीय क्रिकेट प्रेमियों में नया उत्साह भर रही हैं।
इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की गई फोटो में अय्यर एक्सरसाइज बाइक पर मेहनत करते दिखे—यह साफ संकेत है कि वह धीरे-धीरे अपनी मजबूती और रिद्म वापस पा रहे हैं। यह वही खिलाड़ी है जिसे 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में कैच के दौरान इतनी गंभीर चोट लगी कि उन्हें तुरंत सिडनी में आईसीयू में भर्ती करना पड़ा।
शुरुआती जांच में स्प्लीन में अंदरूनी रक्तस्राव मिला, जिसके बाद ब्लीडिंग रोकने के लिए डॉक्टरों को आपात सर्जरी करनी पड़ी। सर्जरी के बाद अय्यर कुछ दिन सिडनी में ही मेडिकल निगरानी में रहे। भारत आने पर उनकी देखभाल मशहूर स्पोर्ट्स फिजिशियन डॉ. दिनशॉ पटेल ने की।

इसी दौरान अय्यर सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार फैंस को भरोसा दिलाते रहे कि वह हर दिन बेहतर महसूस कर रहे हैं—और अब उनकी बाइक-ट्रेनिंग वाली तस्वीर उसी सफर की सबसे पॉजिटिव झलक बन गई है।
हालाँकि मेडिकल विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसी चोट के बाद मैदान पर वापसी में कम से कम दो महीने का वक्त लग सकता है, लेकिन अय्यर की यह शुरुआती ट्रेनिंग ही दर्शाती है कि वह वापसी को लेकर बेहद प्रतिबद्ध हैं।

दोनों सीमित ओवरों के फॉर्मेट और टेस्ट क्रिकेट में प्रभावशाली प्रदर्शन देने वाले अय्यर (73 वनडे में 2,917 रन, 51 टी20 में 1,104 रन, और 14 टेस्ट में 1,104 रन) अब एक बार फिर अपने करियर की रफ़्तार पकड़ने की तैयारी में हैं। फैंस की उम्मीदें—और अय्यर का हौसला—दोनों अपने चरम पर हैं।



