Trending

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 50 विकेट पूरे होते ही दिग्गजों की सूची में शुमार हुए रवींद्र जडेजा

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने 50 विकेट पूरे कर एक नई मील का पत्थर पार कर लिया है। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह केवल पांचवें भारतीय गेंदबाज हैं।

गुवाहाटी टेस्ट के चौथे दिन, दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में जडेजा का यह दोहरा शिकार उनके कड़े परिश्रम और सटीक स्पिन का नतीजा रहा। इस उपलब्धि के साथ जडेजा उन दिग्गजों के साथ शामिल हो गए हैं, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट में खास पहचान बनाई है: अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, हरभजन सिंह और आर अश्विन।

दिलचस्प बात यह है कि जडेजा ने यह मुकाम केवल 19 पारियों में हासिल किया, जबकि कुंबले को 40 पारियों में 54 विकेट लेने पड़े थे और हरभजन को 19 पारियों में 60 विकेट चाहिए थे।

@BCCI

विशेष रूप से भारत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जडेजा ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए कुंबले को पीछे छोड़ दिया। 9 टेस्ट मैचों में जडेजा ने 44 विकेट लिए हैं, जबकि कुंबले का आंकड़ा 39 था। हालांकि इस श्रेणी में सबसे आगे आर अश्विन हैं, जिन्होंने 7 टेस्ट मैचों में 46 विकेट लिए थे।

जडेजा की ताकत केवल गेंदबाजी में ही नहीं है। बाएं हाथ के स्पिनर के रूप में उनकी सटीकता और रणनीति ने उन्हें विश्व के बेहतरीन टेस्ट ऑलराउंडरों में शामिल कर दिया है। 89 टेस्ट मैचों में 132 पारियों में जडेजा ने 6 शतक और 27 अर्धशतक लगाए, और 4,041 रन अपने नाम किए।

वहीं, गेंदबाजी में उनके खाते में 348 विकेट दर्ज हैं, जिनमें 15 बार उन्होंने एक पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया।

जडेजा की यह उपलब्धि सिर्फ आंकड़ों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह उनके टीम इंडिया के लिए निर्णायक योगदान का प्रमाण भी है। चाहे बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी, जडेजा ने कई मौकों पर अकेले दम टीम को जीत दिलाई है, और उनके करियर की यह नई उपलब्धि उन्हें भारतीय क्रिकेट के सबसे बहुमुखी खिलाड़ियों में और मजबूती से खड़ा करती है।

Related Articles

Back to top button