Trending

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले आज अयोध्या पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी , सरयू आरती में होंगे शामिल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को दोपहर बाद अयोध्या के लिए रवाना होंगे और वहाँ शाम को सरयू आरती में शामिल होंगे। श्री योगी कल अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

इससे पहले सोमवार सुबह मुख्यमंत्री धान खरीद को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की समीक्षा करेंगे। बैठक में खाद्य एवं रसद, कृषि विपणन एवं अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लेंगे।मुख्यमंत्री ने समयबद्ध रूप से किसानों से धान खरीद, पारदर्शिता और भुगतान प्रणाली में सुधार के निर्देश देंगे।

मुख्यमंत्री निर्धारित कार्यक्रम के तहत दोपहर 2:50 बजे 5-कालिदास मार्ग से प्रस्थान किया और 2:55 बजे ला मार्टिनियर कॉलेज ग्राउंड स्थित हेलिपैड पहुचेंगे ।ठीक 3 बजे वे राजकीय हेलीकॉप्टर से अयोध्या के लिए रवाना हो जाएँगे। 3:30 बजे मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा, अयोध्या में उतरेगा।

अयोध्या आगमन के बाद मुख्यमंत्री ने 3:30 बजे से 4:45 बजे तक सड़क मार्ग से शहर का विस्तृत निरीक्षण करेंगे। इस दौरान विकास परियोजनाओं, यातायात व्यवस्था, नागरिक सुविधाओं और सफाई व्यवस्था की प्रगति का लेंगे।

गौरतलब है कि अयोध्या में 25 नवंबर का दिन इतिहास के स्वर्णिम पन्नों में दर्ज होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित अयोध्या दौरे को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। मार्ग परिवर्तन भले ही 23 नवंबर की शाम से होना है, लेकिन पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है और हाईवे पर यातायात व्यवस्था पर विशेष नजर रखी जा रही है। अयोध्या सीमा पर लगाए गए बैरियर पर 24 घंटे चेकिंग शुरू कर दी गई है।

अयोध्या इस समय भव्य तैयारियों के बीच राम भक्ति में डूबी नजर आ रही है। प्रभु राम की नगरी को सतरंगी रोशनी, फूलों की सजावट और साफ-सुथरे माहौल से एक बड़े उत्सव की तरह सजाया जा रहा है। 25 नवंबर, जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचकर राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज की स्थापना करेंगे। इस ऐतिहासिक मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और संघ प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहेंगे ।

Related Articles

Back to top button