केन्द्रापडा जिले में बस पलटी, 15 मजदूर घायल 3 की हालत गंभीर
भुवनेश्वर। केन्द्रापडा जिले के राजकनिका व आली इलाके में गुरुवार सुबह सीएनजी गैस पाइपलाइन के कार्य में लगे मजदूरों को लेकर जा रही बस संतुलन खोकर पलट गई। घटना कटक- चांदबाली राज्य राजमार्ग के राजकनिका गंजाघाट के निकट हुई।
घटना में 15 मजदूर घायल हो गये हैं, जबकि तीन मजदूरों की हालत गंभीर है। इन तीनों मजदूरों को कटक स्थित एससीबी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जबकि अन्य 12 मजदूरों का इलाज स्थानीय राजकनिका अस्पताल में चल रहा है।
मजदूरों को दयाल नामक बस लेकर जा रही थी, जिसमें कुल 40 मजदूर सवार थे।