पर्थ में एशेज सीरीज का धमाकेदार आगाज : ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया
पर्थ स्टेडियम में एशेज सीरीज का पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से जीता। मेजबान टीम ने इस जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
खास बात यह रही कि यह मुकाबला सिर्फ दो ही दिन में समाप्त हो गया, जिससे क्रिकेट के रोमांचक प्रारूप में ड्रामा की भरपूर झलक देखने को मिली। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन टीम अपनी उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सकी।
टीम पहली पारी में केवल 172 रन बनाए। इस पारी में हैरी ब्रूक ने 52 और ओली पोप ने 46 रन की बेहतरीन पारियां खेलीं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी ने जोरदार हमला किया। मिचेल स्टार्क ने 7 विकेट झटके, जबकि ब्रेंडन डोगेट ने 2 और कैमरून ग्रीन ने 1 विकेट हासिल किया।

जब ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी के लिए उतरी, तो उन्हें भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा और टीम केवल 132 रन ही बना सकी। एलेक्स कैरी ने 26 और कैमरून ग्रीन ने 24 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से कप्तान बेन स्टोक्स ने 6 ओवरों में 5 विकेट लिए, वहीं ब्रायडन कार्स ने 3 सफलताएं हासिल कीं।
इसके चलते इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर 40 रन की बढ़त ले ली। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 164 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 205 रनों का लक्ष्य दिया। इस पारी में गस एटकिंसन ने 37, ओली पोप ने 33 और बेन डकेट ने 28 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क और ब्रेंडन डोगेट ने 3-3 विकेट लिए, जबकि स्कॉट बोलैंड ने 4 विकेट झटके।
205 रनों के लक्ष्य के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों ने मैच में जान फूंक दी। ट्रेविस हेड और जैक वेदरलैंड ने 11.3 ओवर में 75 रन जोड़कर टीम को मजबूती दी।
वेदरलैंड 23 रन बनाकर आउट हुए, इसके बाद मार्नस लाबुशेन ने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी कर टीम को जीत के बेहद करीब पहुंचाया। हेड ने 123 रन बनाए, जबकि लाबुशेन नाबाद 51 रन के साथ मैच समाप्त किया।



