Trending

डेफलिम्पिक्स : महित संधू ने जीता स्वर्ण, हासिल किया चौथा पदक

टोक्यो/नई दिल्ली : भारत की महित संधू ने टोक्यो में जारी समर डेफलिम्पिक्स में महिलाओं की 50एम राइफल थ्री पोज़िशन्स स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतते हुए अपने पदार्पण डेफलिम्पिक्स में कुल चार पदक पूरे कर लिए। कड़े मुकाबले वाले फाइनल में महित ने 45 शॉट्स के बाद 456.0 का कुल स्कोर कर अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीता।

दक्षिण कोरिया की डैनजियोंग ने 453.5 के स्कोर के साथ रजतपदक, जबकि हंगरी की मीराज़ुज़ानाबिआटोवस्की ने 438.6 के स्कोर के साथ कांस्य पदक हासिल किया। फाइनल में प्रवेश करते हुए महित ने डेफ क्वालिफिकेशन वर्ल्ड रिकॉर्ड और डेफलिम्पिक्स वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ा।

क्वालिफिकेशन में महित ने 585-31x कास्कोरकिया — घुटने (नीलिंग) में 194, प्रोनमें 198 और स्टैंडिंग में 193 — और अपने ही पिछले वर्ल्डरिकॉर्ड 576 को तोड़ दिया, जो उन्होंने पिछले वर्ष हनोवर में आयोजित वर्ल्ड डेफ शूटिंग चैंपियनशिप में बनाया था।भारत की दूसरी प्रतिभागी नताशाजोशी 566-12x के स्कोर के साथ सातवें स्थान पर रहते हुए फाइनल में पहुंचीं।

फाइनल में वह पांचवें स्थान पर रहीं और 417.1 का स्कोर किया। फाइनल में महित घुटने, प्रोन और स्टैंडिंग के शुरुआती दस शॉट्स के बाद शीर्ष स्थान पर थीं।41वें शॉट में महित का स्कोर 9.4 आया, जबकि डैनजियोंग ने 10.1 शूटकर बढ़त ले ली। लेकिन महित ने शानदार वापसी करते हुए अपने अंतिम चारों शॉट्स 10s में मारे और स्वर्ण पदक पक्का कर लिया।

भारतीय निशानेबाज़ अब तक डेफलिम्पिक्स में 14 पदक जीत चुके हैं, जिनमें पांच स्वर्ण, छह रजत और तीन कांस्य शामिल हैं।अभिषेक देशवाल और चेतन हनमंत सापकलकल 25एम पिस्टलस्पर्धा में एक्शन में होंगे।

Related Articles

Back to top button