Trending

ऑस्ट्रेलियाई ओपन: आयुष शेट्टी क्वार्टरफाइनल में, लक्ष्य सेन के साथ ऑल-इंडिया क्लैश

युवा भारतीय बैडमिंटन सितारे आयुष शेट्टी ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया। अनुभवी खिलाड़ी एच.एस. प्रणय टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो गए। युवा शेट्टी ने चौथी वरीयता प्राप्त जापानी खिलाड़ी कोडाइ नराओका को सीधे सेटों में हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।

अब उनका मुकाबला हमवतन लक्ष्य सेन से होगा, जो भारत के लिए एक रोमांचक ड्रा पेश करता है। मिश्रित युगल में शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने भी शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने चीनी ताइपे की जोड़ी सू चिंग हेंग और वु गुआन शुन को 21-18, 21-11 से मात देकर अंतिम आठ में जगह बनाई।

अब सात्विक-विराग की जोड़ी का सामना इंडोनेशिया की पांचवीं वरीय जोड़ी फजर अल्फियान और मुहम्मद शोहिबुल फिकरी से होगा। एच.एस. प्रणय का यह साल उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा।

साभार : गूगल

आठवीं वरीयता प्राप्त पूर्व जूनियर विश्व चैंपियन इंडोनेशियाई फरहान अलवी ने उन्हें 21-19, 21-10 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। इस बार युवा खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिल रहा है और भारतीय बैडमिंटन के लिए यह भविष्य के लिए उत्साहजनक संकेत है।

Related Articles

Back to top button