Trending

कांग्रेस नेताओं ने शक्ति स्थल पहुंच दी इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि

नई दिल्ली : देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती पर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करते हुए उनके साहस, दूरदर्शिता तथा दृढ़ नेतृत्व को याद किया।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शक्ति स्थल पहुंचे। तीनों नेताओं ने इंदिरा गांधी के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने एक्स पोस्ट में कहा कि आजीवन संघर्ष, साहस और कुशल नेतृत्व की मिसाल इंदिरा गांधी को कोटि-कोटि नमन। राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए उनके दृढ़ नेतृत्व और दूरदर्शिता से उठाए गए कदमों ने भारत को विश्व स्तर पर अलग पहचान दिलाई। उनका जीवन और कर्म आज भी हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।राहुल गांधी ने एक्स पोस्ट में कहा कि मेरी दादी इंदिरा गांधी जी से मुझे यह सीख मिली कि भारत के लिए निडर होकर फैसले लेने हैं और हर परिस्थिति में देशहित को सर्वोपरि रखना है। उनका साहस और देशभक्ति आज भी मुझे अन्याय के खिलाफ डटकर खड़े होने का हौसला देती है।

Related Articles

Back to top button