युवा टीम की तैयारी व अनुभव पर सवाल, अमित मिश्रा ने पिच को दोषी ठहराने से किया इनकार
भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टेस्ट में 30 रन की करीबी हार मिली। दूसरी पारी में जीत के लिए टीम को केवल 124 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन 93 रन पर 9 विकेट गंवाकर टीम समेट गई।
इस हार के बाद कुछ पूर्व दिग्गजों ने पिच की खराब हालत को जिम्मेदार ठहराया, लेकिन पूर्व स्पिनर अमित मिश्रा का मानना है कि असली समस्या खिलाड़ियों की तैयारी और स्किल्स में है। मिश्रा ने कहा, “विकेट को दोष देना आसान है, लेकिन इससे पहले खिलाड़ियों को खुद पर ध्यान देना होगा। यह पहली बार नहीं है कि ऐसी पिच मिली हो।
इंग्लैंड जैसे देशों में स्विंग का सामना करने के लिए खिलाड़ी अपनी स्किल्स सुधारते हैं। हमें समझना होगा कि अलग-अलग पिच पर किस तरह बल्लेबाजी करनी है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि भारतीय टीम अभी युवा खिलाड़ियों से भरी है और अनुभव की कमी स्पष्ट है। “सीनियर खिलाड़ियों और कोच को खिलाड़ियों के साथ संवाद बढ़ाना होगा।

फुट मूवमेंट और शॉट चयन इस तरह की पिच पर अहम हैं। यह टैलेंटेड खिलाड़ी हैं, भविष्य में यह टीम शानदार प्रदर्शन करेगी,” मिश्रा ने कहा। मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 159 रन बनाए। भारत ने पहली पारी में 189 रन बनाकर मामूली बढ़त हासिल की।
दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की टीम 153 रन तक सिमट गई, लेकिन कप्तान टेंबा बावुमा की नाबाद 55 रनों की पारी ने भारत के सामने 124 रनों का आसान सा लक्ष्य रखा।
भारत की पारी में चोटिल कप्तान शुभमन गिल नहीं खेल पाए और युवा टीम 93 रन पर 9 विकेट खोकर हार गई। इस हार ने टीम के अनुभव और मैच सिचुएशन से निपटने की क्षमता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।



