डेफलिंपिक्स : भारतीय निशानेबाजों का कमाल, अनूया को गोल्ड, प्रांजली व अभिनव को सिल्वर
टोक्यो/ नई दिल्ली : भारत की निशानेबाज़ी टीम ने 25वें समर डेफलिंपिक्स में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए मंगलवार को दोहरी सफलता हासिल की। जन्मदिन मना रहीं अनूया प्रसाद ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक अपने नाम किया, जबकि उनकी साथी प्रांजली प्रशांत धुमाल ने रजत जीतकर भारत के लिए 1-2 फिनिश दर्ज कराई।
अभिनव देशवाल ने पुरुष वर्ग में जीता रजत
अनूया ने फ़ाइनल का डेफ वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ते हुए गोल्ड जीता, वहीं प्रांजली ने क्वालिफिकेशन राउंड में विश्व और डेफ ओलंपिक—दोनों रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए फ़ाइनल में प्रवेश पाया।
पुरुष वर्ग में अभिनव देशवाल ने भी शानदार लय बरकरार रखते हुए रजत पदक हासिल किया। उन्होंने क्वालिफिकेशन में विश्व और डेफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की और फ़ाइनल में बेहतरीन मुकाबला करते हुए पोडियम फिनिश सुनिश्चित किया। दो दिनों में भारतीय निशानेबाज़ी दल की कुल पदक संख्या अब सात हो गई है।

महिला फ़ाइनल में अनूया ने शुरुआती सीरीज़ से ही बढ़त कायम रखी और 241.1 के कुल स्कोर के साथ शीर्ष पर रहीं। वे प्रांजली से 4.3 अंक आगे रहीं, जिन्होंने 236.8 का स्कोर कर रजत पर कब्ज़ा जमाया।
ईरान की महला सामयी ने कांस्य पदक जीता। क्वालिफिकेशन में प्रांजली ने 572-12x के शानदार स्कोर के साथ अपने ही पिछले विश्व और डेफलिंपिक रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। पुरुषों की स्पर्धा में अभिनव ने 235.2 का स्कोर कर रजत हासिल किया।

कोरिया के टेयंगकिम ने 238.2 अंकों के साथ स्वर्ण जीता, जबकि क्रोएशिया के बोरीसग्राम्न्याक को कांस्य मिला। भारत के रुद्र विनोद कुमार ने क्वालिफिकेशन में 549 के साथ 12वां स्थान प्राप्त किया।

कल एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में भारतीय खिलाड़ी और पदक जोड़ने के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरेंगे। भारतीय शूटिंग से जुड़ी हर ताज़ा जानकारी के लिए X और इंस्टाग्राम पर @officialnrai को फ़ॉलो करें।



