अंतरराष्ट्रीय जीत : अबू हुबैदा बने बीडब्ल्यूएफ प्लेयर्स कमीशन के सदस्य
लखनऊ। भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी और अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता अबू हुबैदा को बीडब्ल्यूएफ प्लेयर्स कमीशन चुनाव में विजयी घोषित किया गया है। यह उपलब्धि भारत और भारतीय पैरा बैडमिंटन समुदाय दोनों के लिए गर्व का विषय है। अपनी जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए अबू हुबैदा ने कहा कि मैं सभी का तहे दिल से धन्यवाद करता हूँ।
आपके अपार समर्थन, आशीर्वाद और विश्वास ने ही मुझे इस मुकाम तक पहुँचाया है। बीडब्ल्यूएफ प्लेयर्स कमीशन चुनाव जीतना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है।

मैं सभी खिलाड़ियों के अधिकारों, उनकी प्रगति और उनके हितों के लिए पूरी ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करता रहूँगा। एक बार फिर इस सम्मान के लिए आप सभी का आभार।
अबू हुबैदा लंबे समय से भारतीय पैरा बैडमिंटन का प्रमुख चेहरा रहे हैं। वे भारत नंबर 1, एशिया नंबर 3 और विश्व नंबर 3 (WH2 कैटेगरी) पर हैं और पिछले चार वर्षों से लगातार राष्ट्रीय चैंपियन रह चुके हैं।

उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज सहित कई पदक जीते हैं। उनका कहना है कि यह दायित्व न केवल व्यक्तिगत सम्मान है बल्कि पूरी पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी समुदाय की आवाज़ को वैश्विक स्तर पर मजबूती से रखने का अवसर भी है।



