फैसलों की भूल ने बदल दी मैच की दिशा : इंडिया ए की हार पर सवाल
एशिया कप राइजिंग स्टार्स में इंडिया ए और पाकिस्तान ए के बीच हुआ लीग मैच सिर्फ स्कोरबोर्ड की लड़ाई नहीं था, बल्कि मैदान पर फैसलों की विश्वसनीयता की भी परीक्षा बन गया। अंपायरिंग की चूकें—पहले ऑन-फील्ड और फिर थर्ड अंपायर द्वारा—खेल की लय बदलती दिखाई दीं।
इन विवादित पलों ने मैच की दिशा पर असर डाला, और अंततः भारतीय टीम को भारी अंतर से हार झेलनी पड़ी। हालांकि परिणाम निराशाजनक रहा, लेकिन इस मुकाबले ने टीम इंडिया ए को तकनीक, मानसिक मजबूती और दबाव झेलने की क्षमता को नए सिरे से परखने का मौका भी दिया।
दोहा में हो रहे इस एशिया कप राइजिंग स्टार्स मैच में इंडिया की टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी तो फील्ड अंपायर ने आशुतोष राणा को गलत आउट दे दिया, वहीं जब पाकिस्तान ए की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो एक आउट के फैसले को लेकर कन्फ्यूजन हुआ।

एक फैसले में अंपायर गलती को नहीं सुधारा जा सकता था, लेकिन दूसरे फैसले में थर्ड अंपायर से चूक हुई। 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर आशुतोष शर्मा को मैदानी अंपायर ने एलबीडबल्यू आउट दे दिया। इसमें डीआरएस उपलब्ध नहीं था तो वे डीआरएस नहीं ले सकते थे और उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा।
जैसे ही अंपायर की उंगली उठी, वैसे ही आशुतोष शर्मा और नेहल वढेरा हैरान रह गए, क्योंकि गेंद ऑफ स्टंप के बाहर नजर आ रही थी। इम्पैक्ट तो स्टंप्स के बाहर था ही।
खैर ये काम चंद सेकेंड्स में होता है तो फील्ड अंपायर से गलती की गुंजाइश रहती है, लेकिन थर्ड अंपायर ने एक बड़ी गलती कर दी और पाकिस्तानी बल्लेबाज को नॉटआउट दे दिया। दरअसल, पाकिस्तान की टीम जब 137 रनों का लक्ष्य चेज कर रही थी तो इस दौरान 10वें ओवर की पहली गेंद पर माज सदाकत ने लॉन्ग ऑफ की तरफ गेंद को मारा।
इस दौरान गेंद को नमन धीर ने पकड़ा और बाउंड्री के पार जाने से पहले नेहल वढेरा की ओर फेंक दिया, जिन्होंने कैच पकड़ लिया। नए पुराने नियमों के हिसाब से बल्लेबाज को आउट नहीं दिया गया, लेकिन थर्ड अंपायर का फैसला हैरान करने वाला रहा, जिसमें बल्लेबाज को न तो आउट दिया और न ही सिक्स दिया।
इस गेंद को अंपायर डॉट बॉल करार दिया, जिस पर कोई रन नहीं बना। इसके बाद इंडिया ए के कप्तान जितेश शर्मा समेत पूरी टीम ने अंपायरों से बात की, लेकिन फैसला नहीं बदला गया।
क्रिकेट फैंस ने तुरंत क्रिकेट के नियमों की किताब के पन्नों को कुरेदा। इस साल जुलाई में अपडेट किए गए आईसीसी के टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए खेल की शर्तों के नियम 19.5.2 के तहत, नियम इस प्रकार है: 19.5.2.1: … फील्डर हवा में रहते हुए गेंद से संपर्क बनाने के लिए बाउंड्री के बाहर से कूद सकता है, लेकिन इसका बाद उसका संपर्क मैदान पर होना चाहिए।
अगर गेंद और फील्डर का पहला संपर्क मैदान पर था और गेंद को किसी और खिलाड़ी को सौंपने के बाद उस खिलाड़ी का संपर्क अगर मैदान पर नहीं होता है तो फिर इसे सिक्स करार दिया जाएगा। इस केस में यही हुआ, लेकिन सिक्स नहीं दिया गया।



