16 से 20 जनवरी के बीच होगी वर्ल्ड इकनोमिक फोरम की बैठक
राघवेन्द्र प्रताप सिंह : स्विट्जरलैंड के दावोस में होने वाली विश्व आर्थिक मंच की बैठक 16 से 20 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। वर्ल्ड इकनोमिक फोरम की इस बार बैठक की थीम ‘कोऑपरेशन इन ए फ्रैगमेंटेड वर्ल्ड’ होगी। बैठक में यूक्रेन संकट, वैश्विक मुद्रास्फीति, जयवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर चर्चा की संभावना है।
विश्व आर्थिक मंच की बैठक में कई भारतीय नेताओं के प्रतिभाग करने की संभावना है। इनमें केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, मनसुख मंडाविया, स्मृति ईरानी और आरके सिंह शामिल हैं। वहीं एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, बी एस बोम्मई और योगी आदित्यनाथ भी शामिल हो सकते हैं।
इसके अलावा, टाटा संस के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन, राजेश गोपीनाथ, सीपी गुरनानी, ऋषद प्रेमजी, विजय शेशर शर्मा, एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा व सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला भी शाामिल हो सकते हैं।
वैश्विक नेताओं में यूरोपियन आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन, जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज, यूरोपीय संसद के अध्यक्ष रॉबर्टा मेट्सोला, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल एम रामाफोसा, स्पेन के प्रधान मंत्री पेड्रो सांचेज, दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यून सुक-योल, स्विस राष्ट्रपति एलेन बेर्सेट और फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन हिस्सा लेंगी।