Trending

मिकेल ओयारज़ाबाल का दो शानदार गोल, स्पेन ने जॉर्जिया को 4-0 से हराया

विश्व कप क्वालीफाइंग में स्पेन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उसका अभियान सिर्फ जीतों का सिलसिला नहीं, बल्कि सामूहिक प्रभुत्व का प्रदर्शन बन चुका है।

मिकेल ओयारज़ाबाल के दो शानदार गोलों से टीम ने शनिवार को जॉर्जिया को 4-0 से हराया, लेकिन इस जीत की असली खासियत यह रही कि स्पेन ने लगातार पांचवें मैच में अपने गोल पर एक भी हमला सफल नहीं होने दिया—पूरे क्वालीफायर में उसके खिलाफ अब तक एक भी गोल नहीं हुआ है।

यूरोपीय चैंपियन अब मंगलवार को अपने अंतिम ग्रुप मुकाबले में तुर्किए से भिड़ेगी। तुर्किए बुल्गारिया पर 2-0 की जीत के बावजूद ग्रुप ई में स्पेन से तीन अंक पीछे बना हुआ है।

@SpainIsFootball

यूरोप में क्वालीफिकेशन की तस्वीर भी दिलचस्प हो रही है। 12 ग्रुप विजेताओं को सीधे विश्व कप का टिकट मिलेगा और फ्रांस, इंग्लैंड तथा क्रोएशिया पहले ही अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। स्पेन इस सूची में अगला नाम बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है। बेल्जियम का इंतजार बढ़ गया है।

कजाकिस्तान ने अहम मुकाबले में उसे 1-1 पर रोककर ग्रुप जे का समीकरण और पेचीदा कर दिया। बेल्जियम उत्तरी मैसेडोनिया से सिर्फ दो अंक आगे है।

इसी ग्रुप में वेल्स ने जॉर्डन जेम्स के गोल की मदद से लिचटेंस्टीन को 1-0 से हराया। ग्रुप सी में यूनान ने स्कॉटलैंड को 3-2 से मात देकर अपनी उम्मीदें बनाए रखीं, जबकि डेनमार्क और बेलारूस के बीच मुकाबला 2-2 से बराबर रहा। उधर स्विट्जरलैंड ने स्वीडन को 4-1 से हराते हुए ग्रुप बी में अपना शीर्ष स्थान मजबूती से थामे रखा।

Related Articles

Back to top button