Trending

कुमामोटो मास्टर्स : सेमीफाइनल में लक्ष्य सेन, पूर्व विश्व विजेता लोह को हराया

भारतीय बैडमिंटन के प्रमुख खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने शुक्रवार को कुमामोटो मास्टर्स जापान में जोरदार प्रदर्शन करते हुए पूर्व विश्व विजेता सिंगापुर के लोह कीन यू को 21-13, 21-17 से मात दी और सेमीफाइनल में जगह बनाई।

राष्ट्रमंडल खेलों के गोल्ड मेडलिस्ट और सातवें वरीय लक्ष्य सेन ने विश्व के नौवें नंबर के लोह के खिलाफ केवल 40 मिनट में जीत दर्ज कर अपनी काबिलियत साबित की। यह जीत उनके करियर में लोह के खिलाफ सातवीं सफलता भी रही, जिससे दोनों के बीच मुकाबले में उनका दबदबा और मजबूत हो गया।  

लक्ष्य सेन का अगला मुकाबला जापान के छठे वरीय और विश्व के 13वें नंबर के खिलाड़ी केंटा निशिमोतो से होगा। सितंबर में हांगकांग ओपन में उपविजेता रहे निशिमोतो के खिलाफ यह मुकाबला बेहद चुनौतीपूर्ण होने की संभावना है। मैच के दौरान लक्ष्य ने अपनी रणनीति और मानसिक मजबूती का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

साभार : गूगल

पहले गेम में दोनों खिलाड़ी 4-4 की बराबरी पर थे, लेकिन ब्रेक तक लक्ष्य ने 11-8 की बढ़त बना ली। इसके बाद उन्होंने लगातार छह अंक लेकर 18-9 की स्थिति बनाई और आसानी से पहला गेम अपने नाम कर लिया। दूसरे गेम में लोह ने वापसी की कोशिश की और शुरुआत में 9-9 की बराबरी पर पहुँच गए।

हालांकि, लक्ष्य ने फिर अपनी पकड़ दिखाते हुए स्कोर 15-9 कर लिया। लोह ने अंतर को घटाकर 17-18 कर दिया, लेकिन सेन ने शांत दिमाग और सटीक शॉट्स के दम पर गेम और मैच दोनों अपने नाम किए।

लक्ष्य सेन का शानदार खेल और संयम ने उन्हें इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के अंतिम चार में पहुंचा दिया है, जहां उन्हें एशियाई चुनौती के सामने अपनी पूरी क्षमता दिखानी होगी।

Related Articles

Back to top button