भारत के भविष्य पर वैश्विक निवेशकों का भरोसा बरकरार : मनोहर लाल

नई दिल्ली : केंद्रीय विद्युत और आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वैश्विक निवेशक समुदाय भारत के भविष्य को लेकर पूरा विश्वास रखता है। ऊर्जा परिवर्तन, शहरी अवसंरचना विकास, प्रधानमंत्री आवास योजना और डिजिटल नेटवर्क विस्तार जैसे क्षेत्रों में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है।मनोहर लाल ने बुधवार को यहां यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम (यूएसआईएसपीएफ) के सदस्यों और प्रमुख अमेरिकी व्यावसायिक प्रतिनिधियों से मुलाकात की। बैठक के दौरान उन्होंने भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं और निवेश आधारित नवाचारों पर चर्चा की, जो देश के ऊर्जा, आवास और शहरी क्षेत्रों में समावेशी विकास को गति दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की भावना के साथ साझा विकास, साझा जिम्मेदारी और साझा भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है। चर्चा के दौरान ग्रीन हाइड्रोजन की सुलभता, ऊर्जा संचरण क्षेत्र में भारत-अमेरिका सहयोग, भारत से सौर मॉड्यूल निर्यात और डेटा केंद्रों को विश्वसनीय बिजली आपूर्ति जैसे विषयों पर भी विचार-विमर्श हुआ।इस दौरान यूएसआईएसपीएफ प्रतिनिधिमंडल में जॉन चेम्बर्स (संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जेसी2 वेंचर्स तथा अध्यक्ष, यूएसआईएसपीएफ), डॉ. मुकेश आघी (अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, यूएसआईएसपीएफ), प्रभाकर राघवन (गूगल के प्रमुख तकनीकी विशेषज्ञ), जैक पी. विलियम्स (वरिष्ठ उपाध्यक्ष, एक्सॉन मोबिल) और विक्रांत कपूर (समूह अध्यक्ष, रिन्यू) मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button