Trending

बिहार में मतदान के बीच कांग्रेस नेताओं की अपील, कहा- दलित पिछड़ों और कमजोरों को न्याय दिलाने का समय

नई दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सभी नागरिकों से बढ़-चढ़कर वोट डालने की अपील की।खरगे ने एक्स पर लिखा कि लोकतंत्र की जन्मस्थली बिहार ने पहले चरण में यह दिखा दिया कि मतदाता परिवर्तन के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे अपने सगे-संबंधियों, साथियों और पड़ोसियों को भी मतदान के लिए प्रोत्साहित करें। खरगे ने कहा कि बिहार को आर्थिक विकास, सामाजिक न्याय और समानता से भरपूर ‘मॉडल’ की जरूरत है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 20 वर्षों से राज्य में अवसरवादी, भ्रष्टाचार युक्त और गरीब-वंचित विरोधी सरकार रही है और अब परिवर्तन का समय आ गया है।खरगे ने कहा कि दलित, महादलित, पिछड़े, अति-पिछड़े, आर्थिक रूप से कमजोर और अल्पसंख्यक वर्गों को न्याय दिलाने का समय आ चुका है। युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सुरक्षा, किसानों को उनके अधिकार और सभी के लिए जन-कल्याण का नया अध्याय शुरू करने का अवसर मिला है। उन्होंने विशेष रूप से पहली बार वोट डालने वाले युवाओं से इस लोकतांत्रिक उत्सव में शामिल होने का अनुरोध किया।कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक्स पर कहा कि बिहार के सभी मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। उन्होंने लिखा कि नौकरी, शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए वोट करना आवश्यक है। प्रियंका गांधी ने कहा कि बिहार के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक ऐसी सरकार बनाएं जो समर्पित होकर जनता के लिए काम करे।

Related Articles

Back to top button