Trending

धर्मेंद्र के स्वास्थ्य में सुधार, अफवाहों पर टीम ने तोड़ी चुप्पी

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र इन दिनों मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। डॉक्टर्स उनकी लगातार निगरानी कर रहे हैं। उनकी तबीयत में अब धीरे-धीरे सुधार देखा जा रहा है। सोमवार को कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि धर्मेंद्र को वेंटिलेटर पर रखा गया है, लेकिन उनकी टीम ने इन खबरों को पूरी तरह अफवाह बताया है।टीम ने दी स्वास्थ्य पर अपडेटधर्मेंद्र की टीम ने बताया कि एक्टर की हालत स्थिर है और वे डॉक्टर्स की देखरेख में हैं। टीम ने कहा, ‘धर्मेंद्र जी की तबीयत में सुधार हो रहा है, चिंता की कोई बात नहीं है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में फैलाई जा रही वेंटिलेटर वाली खबरें गलत हैं।” टीम ने यह भी अपील की कि फैंस अफवाहों पर ध्यान न दें और उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ करें।धर्मेंद्र के फैंस सोशल मीडिया पर लगातार उनके लिए शुभकामनाएं भेज रहे हैं। कई लोगों ने उनके पुराने फोटो और फिल्मों के क्लिप शेयर करते हुए लिखा कि ‘हीमैन ऑफ बॉलीवुड’ जल्द स्वस्थ होकर घर लौटें।वर्कफ्रंटकाम की बात करें तो धर्मेंद्र जल्द ही नेशनल अवॉर्ड विजेता निर्देशक श्रीराम राघवन की फिल्म ‘इक्कीस’ में नजर आएंगे। यह फिल्म परमवीर चक्र विजेता सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की जिंदगी पर आधारित है। इसमें उनके साथ अगस्त्य नंदा, जयदीप अहलावत और सिमर भाटिया जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिलहाल, फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के साथी कलाकार धर्मेंद्र की जल्दी रिकवरी की उम्मीद कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button