Trending

दीप्ति शर्मा और लौरा वोल्वार्ट को टीमों ने किया रिलीज़, डब्ल्यूपीएल मेगा नीलामी पर निगाहें

हाल ही में संपन्न हुए वनडे वर्ल्ड कप में अपनी धमाकेदार प्रदर्शन के बाद भी कुछ बड़े नामों को महिला प्रीमियर लीग की मेगा नीलामी से पहले टीमों ने रिलीज़ कर दिया है। स्टार भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा और दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ट इन खिलाड़ियों में शामिल हैं।

दीप्ति शर्मा ने विश्व कप में 215 रन और 22 विकेट के साथ ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का खिताब जीता। फाइनल में उनका अर्धशतक और पांच विकेट सबकी नजरें खींच गए। इसके बावजूद यूपी वारियर्स ने उन्हें रिटेन नहीं किया और केवल भारत की पूर्व अंडर-19 विश्व कप विजेता श्वेता सहरावत को टीम में बरकरार रखा।

गुजरात जाइंट्स ने भी वोल्वार्ट को रिलीज़ किया, जिन्होंने विश्व कप सेमीफाइनल और फाइनल में शतक जड़े थे। हालांकि टीम ने ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी और एशले गार्डनर को बरकरार रखा है। भारतीय खिलाड़ियों में हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्स, शेफाली वर्मा और रिचा घोष को उनकी मौजूदा टीमों ने सुरक्षित रखा।

साभार : गूगल

वहीं, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एलिसा हीली और मेग लैनिंग तथा न्यूजीलैंड की एमेलिया केर को रिलीज़ किया गया है। दिल्ली टीम ने युवा निक्की प्रसाद को बरकरार रखा, जबकि मुंबई इंडियंस ने कप्तान हरमनप्रीत कौर, जी कमलिनी और नेट बॉलर स्किवेर ब्रंट को टीम में बरकरार रखा।

खास बात यह रही कि हरमनप्रीत ने टीम से स्किवेर ब्रंट को बनाए रखने का आग्रह किया। डब्ल्यूपीएल रिटेंशन नियमों के अनुसार हर टीम भारत के लिए खेल चुके तीन खिलाड़ियों, दो घरेलू खिलाड़ियों और दो विदेशी खिलाड़ियों को बरकरार रख सकती है। सबकी निगाहें 27 नवंबर को होने वाली मेगा नीलामी पर हैं, जहाँ टीमों की रणनीति और नए स्टार खिलाड़ियों की संभावित जगह तय होगी।

Related Articles

Back to top button