Trending

बिहार में प्रथम चरण के चुनाव के लिए मतदान शुरू, 1314 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में होगा बंद

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर आज सुबह सात बजे मतदान शुरु हो गया। शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। करीब 3.75 करोड़ से अधिक मतदाता 1314 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद करेंगे।प्रथम चरण में गयाजी, औरंगाबाद, नवादा, कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, पटना, भोजपुर, बक्सर, नालंदा, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, मुंगेर, बांका, भागलपुर और खगड़िया जिले में मतदान हो रहा है। निर्वाचन आयोग ने सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं। लगभग 65,000 से अधिक मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। ग्रामीण इलाकों में सुबह से ही लंबी कतारें लगी हैं, जबकि शहरी इलाकों में दोपहर तक मतदाताओं की संख्या बढ़ने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button