Trending

राज्य ताइक्वांडो : विश्वनाथ एकेडमी आशियाना के विद्यार्थियों ने जीते 3 स्वर्ण सहित चार पदक

लखनऊ। विश्वनाथ एकेडमी आशियाना के विद्यार्थियों ने लखनऊ के महाराजा अग्रसेन शिक्षण संस्थान मोतीनगर में 1 व 2 नवंबर, 2025 को आयोजित यूपी राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 3 स्वर्ण, 1 रजत सहित 4 पदक अपने नाम करते हुए लखनऊ का परचम लहराया।

प्रतियोगिता में लखनऊ टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए ऐश्वर्या श्री ने बालिका व्यक्तिगत पूमसे में, श्रेयस अतुल बृहद व प्रद्युम्न शुक्ला ने बालक व्यक्तिगत पूमसे में स्वर्ण पदक जीता जबकि शशांक सिंह ने रजत पदक अपने नाम किया।

ये सभी विद्यार्थी विश्वनाथ एकेडमी आशियाना में मास्टर अतुल यादव (मुख्य प्रशिक्षक-आक्सफोर्ड ताइक्वांडो अकादमी, ब्लैक बेल्ट तृतीय डॉन, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व राष्ट्रीय निर्णायक) व आकांक्षा विश्वकर्मा व की देखरेख में ताइक्वांडो का विशेष प्रशिक्षण ले रहे है।

पदक विजेताओं की इस सफलता पर स्कूल की प्रधानाचार्या चारु खरे, इंचार्ज संजय मिश्रा व समस्त शिक्षकगणों ने बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Back to top button