Trending

आर. अश्विन बिग बैश से बाहर, चोट ने रोकी खेल की योजना

भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर आर. अश्विन को बिग बैश लीग के आगामी सीजन में सिडनी थंडर के साथ अनुबंध करने का मौका मिला था। इस तरह वह इस लीग में खेलने वाले पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर बन सकते थे। लेकिन अब चोट की वजह से वह पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। सिडनी थंडर और अश्विन ने इस खबर की पुष्टि की है।

आर. अश्विन ने हाल ही में अपने घुटने की सर्जरी कराई है और वर्तमान में वह पूरी तरह फिट होने की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। टीम के मुताबिक, बीबीएल शुरू होने तक वह खेलने के लिए पूरी तरह तैयार नहीं होंगे।

सिडनी थंडर ने मंगलवार को जारी बयान में बताया कि टीम उनकी रिकवरी पर नजर रखेगी और देखेगी कि क्या वे सीजन के दूसरे या आखिरी हिस्से में खेल पाते हैं या नहीं।

साभार : गूगल

अश्विन ने बयान में कहा, “चेन्नई में तैयारी के दौरान मुझे घुटने में चोट लगी। मेरा ऑपरेशन हो गया है और इसलिए मैं आगामी सीजन में नहीं खेल पाऊंगा। मैं इस टीम के लिए खेलने को लेकर काफी उत्साहित था।”

https://www.instagram.com/rashwin99/p/DQoGCVFErOy/

उन्होंने आगे कहा, “रिकवरी और मजबूत वापसी के लिए कड़ी मेहनत जरूरी है। सिडनी थंडर से जुड़कर बहुत अच्छा महसूस हुआ।

टीम ने मुझे पहले ही गेंद फेंकने से पहले घर जैसा अनुभव कराया। मैं हमारी महिला और पुरुष टीमों के हर मैच को देखूंगा। यदि रिकवरी ठीक रही, तो सीजन के अंत में व्यक्तिगत रूप से सभी से मिलना पसंद करूंगा।”

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास लेने के बाद अश्विन ने अन्य टी20 लीगों में खेलने की योजना बनाई थी। बिग बैश लीग उनके लिए आईपीएल के अलावा पहली लीग होने वाली थी। दुर्भाग्यवश चोट ने उनकी इस योजना को बाधित कर दिया।

Related Articles

Back to top button