Trending
हनुमा विहारी के शतक से त्रिपुरा ने संभाली पारी, बंगाल के खिलाफ मैच रोमांचक मोड़ पर
पहले दो मैचों में सफल रहने के बाद सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को कोई विकेट नहीं मिला जबकि हनुमा विहारी ने शतक लगाकर रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी के मैच के तीसरे दिन सोमवार को बंगाल के खिलाफ त्रिपुरा को संकट से निकाला।
तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर त्रिपुरा ने सात विकेट पर 273 रन बना लिये थे। विहारी 121 और कप्तान मणिशंकर मूरासिंह 42 रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों ने आठवें विकेट की साझेदारी में 73 रन जोड़ लिये हैं। पूर्व विजेता बंगाल ने पहली पारी में 336 रन बनाये थे।

त्रिपुरा की शुरूआत काफी खराब रही और उसके चार विकेट 35 रन पर गिर गए थे। मध्यम तेज गेंदबाज मोहम्मद कैफ ने 19 ओवर में 53 रन देकर चार विकेट लिये।



