Trending

भारतीय शेरनियों की दहाड़, साउथ अफ्रीका को मात देकर वर्ल्ड कप पर कब्ज़ा, पीएम मोदी और सीएम योगी ने दी बधाई

भारत ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के रोमांचक फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे इस निर्णायक मैच में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने गेंदबाज़ी चुनी। भारतीय टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 298 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका 246 रन बनाकर ही ढेर हो गई।

जीत के साथ ही पूरे मैदान में ही नहीं देशभर में जश्न का माहौल बन गया। भारत से शेफाली वर्मा (87 रन), दीप्ति शर्मा (58 रन), स्मृति मंधाना (45 रन) और ऋचा घोष (34 रन) बनाए। साउथ अफ्रीका से आयाबोंगा खाका ने 3 विकेट लिए।

साउथ अफ्रीका से कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने शतक लगाया, लेकिन टीम को जिता नहीं सकीं। दीप्ति शर्मा ने 5 विकेट लिए। भारतीय पारी की शुरुआत शानदार रही। शेफाली वर्मा ने 87 रनों की बेहतरीन पारी खेली। दीप्ति शर्मा ने 58 रन बनाते हुए टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

@BCCIWomen

भारत की बल्लेबाज़ी में बीच-बीच में विकेट गिरते रहे, लेकिन टॉप और मिडिल ऑर्डर के योगदान ने टीम को 298 तक पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने शुरुआती झटकों के बावजूद कप्तान लौरा वोल्वार्ट की शानदार बल्लेबाज़ी से मुकाबले में वापसी की। पिच पर लौरा वोल्वार्ट 101 और क्लो ट्रायॉन 9 रन पर खेल रही हैं।

वोल्वार्ट ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरा शतक लगाया और टीम की उम्मीदों को जिंदा रखा है। भारत की गेंदबाज़ी असरदार रही। दीप्ति शर्मा ने सिनालो जाफ्ता को कैच कराया और अनेरी डेरेकसन को बोल्ड किया।

पार्ट टाइमर शेफाली वर्मा ने सुने लुस और मारिजान कैप के अहम विकेट चटकाए। अमनजोत कौर के डायरेक्ट हिट ने ताजमिन ब्रिट्ज (23) को रन आउट किया।

श्री चरणी ने अनेके बॉश को एलबीडबल्यू कर पवेलियन भेजा, बॉश खाता नहीं खोल सकीं। लक्ष्य बड़ा था और शुरुआती विकेटों ने दबाव बढ़ाया। ब्रिट्ज, लुस, कैप, बॉश और जाफ्ता के आउट होने के बाद टीम ने 41 ओवर तक 6 विकेट गंवा दिए। अब सारी उम्मीदें कप्तान वोल्वार्ट और ट्रायॉन के कंधों पर हैं।

भारतीय महिला टीम की विश्व कप में शानदार जीत पर पीएम मोदी ने एक्स पर अपने बधाई संदेश में लिखा, “आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम की शानदार जीत।

फाइनल में उनका प्रदर्शन अद्भुत कौशल और आत्मविश्वास से भरा रहा। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण टीम वर्क और दृढ़ता दिखाई। हमारी खिलाड़ियों को बधाई। यह ऐतिहासिक जीत भविष्य की चैंपियन खिलाड़ियों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगी।”

वर्ल्ड कप में भारतीय महिला की ऐतिहासिक जीत पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने बधाई संदेश में कहा कि ऐतिहासिक विजय, विश्व विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हार्दिक अभिनंदन। देशवासियों को हृदयतल से बधाई। आप सभी देश का गौरव हैं। भारत माता की जय।

Related Articles

Back to top button