मेजबान लखनऊ मंडल सहित अयोध्या, गोरखपुर व वाराणसी अंतिम चार में
लखनऊ। मेजबान लखनऊ मंडल सहित अयोध्या, गोरखपुर व वाराणसी ने राज्य स्तरीय समन्वय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन शानदार खेल दिखाते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई।
राज्य स्तरीय समन्वय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता
प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय व उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के समन्वय से क्षेत्रीय खेल कार्यालय लखनऊ के तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हाल मे किया जा रहा है।
लखनऊ की खिलाड़ियों ने क्वार्टर फाइनल में बेहतरीन खेल का नजारा पेश किया और आजमगढ़ के खिलाफ 14-12 के अंतर से जीत दर्ज की। लखनऊ की जीत में ऋतु पाल ने कमाल दिखाया जिन्होंने सर्वाधिक 8 गोल दागे। शाम के सत्र में पहले क्वार्टर फाइनल में अयोध्या मंडल ने बस्ती को शानदार अंदाज में 14-6 से पराजित किया।

अयोध्या की तरफ से राधा और सविता ने 4-4 करने में सफलता हासिल की जबकि बस्ती कुछ खास चुनौती पेश नहीं कर सकी।
दूसरा क्वार्टर फाइनल गोरखपुर और झांसी के मध्य खेला गया जिसमें गोरखपुर ने झांसी को 8-3 के अंतर से पराजित किया। गोरखपुर की टीम से प्रिया ने सर्वाधिक तीन गोल दागे।

एक अन्य क्वार्टर फाइनल में वाराणसी मंडल ने विंध्याचल मंडल को 12-2 के अंतर से पराजित किया। वाराणसी से काजल ने सर्वाधिक 4 गोल दागे।
क्वार्टर फाइनल मैचों के दौरान उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के कार्यकारी महासचिव अमित पाण्डेय ने परिचय प्राप्त करके खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया।

इससे पूर्व सुबह के सत्र में खेले गए लीग मैचों में अलीगढ़ ने कानपुर को 5-1 से हराया। वही वाराणसी ने आगरा को 9-2 से और विंध्याचल ने बरेली को 12-3 से शिकस्त दी।



