Trending

इंडोनेशिया में चमके भारतीय पैरा शटलर, प्रमोद, सुकांत और साथियों ने छह स्वर्ण जीत रचा इतिहास

इंडोनेशिया पैरा-बैडमिंटन इंटरनेशनल में भारतीय पैरा-बैडमिंटन दल ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया जिसमें प्रमोद भगत और सुकांत कदम के अलावा चार अन्य प्लेयर्स ने अलग अलग वर्ग में स्वर्ण पदक जीते।

टोक्यो पैरालंपिक चैंपियन प्रमोद ने सुकांत के साथ मिलकर पुरुष युगल एसएल3-एसएल4 फाइनल में इंडोनेशिया के द्वियोको और सेटियावान को 21-16, 21-12 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। भारत का दबदबा एसएल3 और एसएल4 पुरुष एकल वर्ग में भी रहा जिसमें नितेश कुमार और शिवकुमार पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विजेता बने।

महिला एकल एसयू5 में मनीषा रामदास ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया जबकि एसएच6 में सुमति सिवन ने शानदार जीत से भारत के खाते में एक और स्वर्ण पदक जोड़ा।

साभार : गूगल

प्रमोद ने मिश्रित युगल में भी कांस्य पदक जीता जबकि टोक्यो पैरालंपिक चैंपियन कृष्णा नागर ने पुरुष एकल एसएच6 में कांस्य और मिश्रित युगल एसएच6 में रजत पदक जीता। कृष्णा और उनकी जोड़ीदार सुमति सिवन को फाइनल में इंडोनेशिया की सुभान और मर्लिना की जोड़ी से 13-21, 9-21 से हारे।

अन्य प्लेयर्स में सोलाईमलाई (एसएच6 पुरुष), एस कुमार (डब्ल्यूएच1 पुरुष), प्रेम कुमार और अल्फिना जेम्स (मिश्रित युगल डब्लयूएच1-डब्ल्यूएच2) और अबू हुबैदा और प्रेम कुमार (पुरुष युगल डब्ल्यूएच1-डब्ल्यूएच2) ने भी देश के लिए पदक जीते।

Related Articles

Back to top button