Trending

बारिश की वजह से महिला वनडे विश्व कप फाइनल के टॉस में देरी

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले महिला वनडे विश्व कप फाइनल के टॉस में बारिश के चलते विलंब होगा। यहां हुई घोषणा के अनुसार अगर और बारिश नहीं हुई तो टॉस पूर्वनिर्धारित दोपहर 2.30 बजें की जगह तीन बजे होगा और मैच 3.30 बजे से शुरू होगा।

रविवार को यहां दोपहर 12 बजे से लगभग दो घंटे तक बारिश हुई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज ‘‘हल्की बारिश के साथ सामान्यतः बादल छाए रहेंगे’’ का अनुमान है।

डीवाई पाटिल स्टेडियम के मैदानकर्मियों ने पिच और मैदान के बीच के हिस्से और दोनों बॉलिंग छोर को बाउंड्री तक ढका रखा। यह महिला विश्व कप टूर्नामेंट का 13 सत्र र्है और दोनों टीमें पहली बार खिताब जीतने के सपने को पूरा करने मैदान में उतरेंगी।

AFP/Getty Images

यह पहली बार है जब महिला विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में से कोई भी टीम फाइनल में नहीं पहुंची है। भारत ने गत विजेता ऑस्ट्रेलिया को रोमांच से भरे दूसरे सेमीफाइनल में पांच विकेट से हराया था, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने गुवाहाटी में इंग्लैंड को 125 रनों से हराया था। दोनों टीम मैदान पर वार्मअप करना शुरू कर दिया।

Related Articles

Back to top button