Trending

बिहारः जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह देर रात गिरफ्तार, दुलारचंद यादव हत्याकांड में पुलिस की कार्रवाई, आज अदालत में पेश किया जाएगा

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच मोकामा के दुलारचंद यादव हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देर रात पटना पुलिस ने पूर्व बाहुबली विधायक और जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।एसएसपी की अगुवाई में पुलिस टीम ने अनंत सिंह को बाढ़ स्थित कारगिल मार्केट से हिरासत में लिया और उन्हें लेकर पटना पहुंची। उनके दो सहयोगी मणिकांत ठाकुर और रणजीत राम को भी गिरफ्तार किया गया है। तीनों को अदालत में पेश किया जाएगा।दुलारचंद यादव हत्याकांड के सिलसिले में जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। 30 अक्टूबर को मोकामा के तारतर इलाके में दो पक्षों में भिड़ंत हुई थी, जिसके बाद दुलारचंद यादव का शव बरामद हुआ। दोनों तरफ से इसे लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया था।पुलिस की शुरुआती जांच में साफ हुआ है कि घटना के समय अनंत सिंह अपने सहयोगियों के साथ मौके पर मौजूद थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर चोट और गोली लगने के निशान मिले हैं। इस घटना में अनंत सिंह को मुख्य अभियुक्त बनाया गया है।75 साल के दुलारचंद यादव मोकामा के तारतर गांव के रहने वाले थे। मोकामा टाल क्षेत्र में दुलारचंद यादव का काफी प्रभाव था और खुद भी कई बार विधानसभा चुनाव लड़ा था। उन्हें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का करीबी माना जाता था। इस विधानसभा चुनाव के दौरान दुलारचंद यादव जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार कर रहे थे। इसी दौरान यह घटना हुई।

Related Articles

Back to top button