Trending

अभिषेक नायर बने केकेआर के नए मुख्य कोच, चंद्रकांत पंडित की जगह संभालेंगे कमान

कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुरुवार को भारतीय टीम के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर को अपना नया मुख्य कोच नियुक्त करने का ऐलान किया। इस तरह वह आईपीएल फ्रेंचाइजी में चंद्रकांत पंडित की जगह लेंगे जिन्होंने तीन सत्र तक यह जिम्मेदारी संभाली थी।

नायर 2018 से केकेआर से जुड़े हैं और उनके टीम प्रबंधन के अहम सदस्यों में से एक हैं। टीम चयन में ड्रेसिंग रूम में उनका काफी दबदबा रहा है। नौ महीने तक नायर टीम इंडिया में गौतम गंभीर के कोचिंग दल का हिस्सा थे, भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद उन्हें बिना किसी औपचारिकता के बर्खास्त किया गया और सितांशु कोटक को उनकी जगह दी गई।

केकेआर मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेंकी मैसूर ने कहा, ‘‘अभिषेक 2018 से नाइट राइडर्स टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। उन्होंने मैदान के अंदर और बाहर हमारे खिलाड़ियों को तराशा है। खेल के प्रति उनकी समझ और खिलाड़ियों के साथ जुड़ाव हमारी प्रगति में अहम रहा है। हम उन्हें मुख्य कोच के रूप में कार्यभार संभालते हुए देखकर काफी उत्साहित हैं। ’’

@KKRiders

केकेआर सहायक कोच के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान नायर ने युवा प्रतिभाओं के विकास में अहम भूमिका निभाई। भारत के लिए तीन वनडे मैच खेलने वाले 43 वर्षीय नायर निजी कोच के रूप में काफी मशहूर हैं।

उन्होंने व्यक्तिगत रूप से रोहित शर्मा, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ियों के साथ काम किया है। इसके अलावा उन्होंने अंगकृष रघुवंशी की प्रतिभा को भी निखारा।

Related Articles

Back to top button