Trending

हमारी संस्कृति की आत्मा हैं गौमाताः ब्रजेश पाठक

लखनऊ।  गौमाता हमारी संस्कृति की आत्मा हैं। गौपालन और गौसेवा से समाज में समृद्धि आती है। गौमाता पावनता की पोषक हैं। यह कहना है डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का। उन्होंने बुधवार को चौक स्थित अवध गौशाला परिसर में आयोजित 118वें गोपाष्टमी उत्सव में गौपूजन किया।
हर वर्ष यहां गोपाष्टमी के अवसर पर आयोजित होने वाले समारोह में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उपस्थित जन समूह से गौसेवा की अपील करते हुए कहा कि गौमाता का दर्जा समाज में सबसे बड़ा है। गौमाता पावनता की पोषक हैं। हमारे घरों की भाग्यविधाता हैं। अवध गौशाला में हमारी इस सांस्कृतिक परंपरा को लंबे समय से आयोजित किया जा रहा है, इसके लिए आयोजकों को हार्दिक धन्यवाद देता हूं।
डिप्टी सीएम ने गौमाता का पूजन कर उन्हें हरा चारा और गुड़ भी खिलाया है। इस दौरान भजन और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। डिप्टी सीएम ने गौपालकों को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर राजेश शुक्ला, नीरज अवस्थी, मनोज गुप्ता, प्रवीण गर्ग, दया पांडेय, संदीप अग्रवाल, आशाराम गुप्ता, पीयूष तिवारी, ऋषि शुक्ला, रचित अग्रवाल, गोपाल साहू, गौपालक अजय शंकर, आकाश भारती, दीपक चौधरी, गुड्डू यादव, ऋषि शुक्ला, ब्रजेश कश्यप एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button