Trending

कनाडा महिला ओपन : अनाहत ने क्वार्टर फाइनल में टिन्नी गिलिस को हराया

भारत की 17 वर्षीय उभरती खिलाड़ी अनाहत सिंह ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए कनाडा महिला ओपन स्क्वाश टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली। उन्होंने बेल्जियम की पूर्व चैंपियन और दूसरी वरीयता प्राप्त टिन्नी गिलिस को हराया।

गैर वरीयता प्राप्त अनाहत ने मंगलवार की रात को 36 मिनट तक चले क्वार्टर फ़ाइनल में दुनिया की सातवें नंबर की अपनी प्रतिद्वंद्वी को 3-0 (12-10, 11-9, 11-9) से हराया। यह भारतीय खिलाड़ी विश्व रैंकिंग में 43वें स्थान पर है।

अनाहत की अपने करियर की सबसे बड़ी और शीर्ष 10 खिलाड़ियों के खिलाफ पहली जीत है। वह इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में हैं, जो कि पीएसए टूर सिल्वर लेवल की प्रतियोगिता है। उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल में फ्रांस की विश्व की 20वें नंबर की खिलाड़ी मेलिसा अल्वेस को मात दी थी।

साभार : गूगल

सेमीफाइनल में उनका मुकाबला इंग्लैंड की विश्व की 10वें नंबर की खिलाड़ी और चौथी वरीयता प्राप्त जीना कैनेडी से होगा। जीतने के बाद अनाहत ने कहा, ‘‘मैं वास्तव में उत्साहित हूं और वह (टिन्नी गिलिस) शीर्ष 10 खिलाड़ियों में से एक है और यह पहली बार है जबकि मैं शीर्ष 10 में शामिल किसी खिलाड़ी को हराने में सफल रही।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अब तक इस टूर्नामेंट में जिस तरह का प्रदर्शन किया है उससे मैं बहुत खुश हूं। मैंने आज सुबह अपने कोच से बात की और उन्होंने कहा कि अगर मैं पिछले दौर की तरह प्रदर्शन करती हूं तो किसी भी खिलाड़ी को हरा सकती हूं। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की मानसिकता के साथ यहां आई थी और इससे मुझे फायदा मिला।’’

Related Articles

Back to top button