Trending

पीकेएल 12 : भरत की बदौलत टाइटंस ने पटना को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

नई दिल्ली। भरत हुड्डा (23 अंक) के शानदार प्रदर्शन के बूते तेलुगू टाइटंस ने त्यागराज इंडोर स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के एलिमिनेटर-3 मुकाबले में पटना पाइरेट्स को 46-39 के अंतर से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है, जहां बुधवार को उसका सामना पुनेरी पल्टन से होगा।

दूसरी ओर, पटना का सफर यहीं समाप्त हो गया लेकिन इस टीम ने अयान (22) की बदौलत पूरे सीजन में सबका मन मोहा। अयान ने इस मैच के जरिए सीजन में 300 से अधिक अंक जुटाए और यह कारनामा करने वाले सीजन के पहले और कुल तीसरे खिलाड़ी बन गए। पटना के लिए डिफेंस में नवदीप ने हाई-5 लगाया और सीजन के सबसे सफल डिफेंडर बने।

इस मैच में भरत के लिए अलावा डिफेंस (11) ने जीत में अहम रोल निभाया और पटना (6) को मीलों पीछे छोड़ दिया। दोनों टीमों के बीच शुरुआती चार मिनट में जोरदार मुकाबला हुआ लेकिन पटना ने अयान की बदौलत 6-3 की लीड के साथ टाइटंस को दो खिलाड़ियों तक सीमित किया और फिर आलआउट लेकर 10-5 की लीड ले ली।

आलइन के बाद हालांकि डिफेंस ने अय़ान को दूसरी बार लपक लिया औऱ फिर भरत ने मल्टीप्वांटर के साथ स्कोर 9-11 कर दिया। इस बीच मैच की पहली डू ओर डाई रेड पर अंकित ने दो अंक लेकर न सिर्फ फासला 4 का कर दिया बल्कि अयान को भी रिवाइव करा लिया।

ब्रेक के बाद अयान ने इस सीजन का एतिहासिक 300वां रेड प्वाइंट हासिल किया लेकिन अगली रेड पर शुभम ने उनका शिकार कर लिया।

हालांकि नवदीप ने काम्बीनेशन टैकल के साथ उन्हें रिवाइव करा लिया। अयान आए और फिर लपके गए। अब फासला 3 का रह गया था, जिसे भरत ने दो का कर दिया। और फिर टाइटंस पहली बार पटना को सुपर टैकल की स्थिति में लाए औऱ पहले आलआउट के साथ 20-18 की लीड ले ली।

आलइन के बाद अयान ने मल्टीप्वांटर के साथ शुरुआत की लेकिन भरत ने लगातार दूसरे अंक के साथ हाफटाइम तक टाइटंस को 22-20 से आगे कर दिया। औऱ फिर भरत के रेड प्वाइंट के बाद शुभम ने अयान को लपक स्कोर 24-20 कर दिया। फिर भरत ने दीपक को आउट कर 10वां सुपर-10 पूरा किया।

इसके बाद टाइटंस ने दूसरा आलआउट लेकर 30-20 की लीड ले ली। आलइन के बाद अयान लगातार दो मल्टीप्वाइर के साथ टाइटंस को सुपर टैकल की स्थिति में ले आए। अंतिम क्वार्टर की शुरुआत में टाइटंस आलआउट की स्थिति में आए और पटना ने इसे हकीकत में बदलकर स्कोर 32-37 कर दिया।

साथ ही नवदीप का हाई-5 पूरा हुआ। आलइन के बाद विजय ने अयान को एंकल होल्ड कर पांच की लीड बरकरार रखी। इसके बाद टाइटंस ने लगातार तीन अंक लेकर 41-34 की लीड ले ली। इस बीच अयान रिवाइव कर लिए गए। अगली रेड पर भरत ने दो अंक लेकर न सिर्फ स्कोर 43-35 किया बल्कि पटना के लिए सुपर टैकल आन कर दिया।

अयान ने हालांकि अजीत को आउट कर उसे इस स्थिति से निकाल लिया। फिर पटना ने फासला 5 तक पहुंचा दिया लेकिन भरत ने सुपर रेड के साथ टाइटंस की जीत पक्की कर दी।

इस जीत के साथ टाइटंस ने पहली बार सेमीफाइनल (क्वालीफायर-2) में जगह बनाई, जहां उसका सामना पुनेरी पल्टन से होगा। इस मैच का विजेता 31 अक्टूबर को दबंग दिल्ली केसी के खिलाफ खिताबी मुकाबला खेलेगा।

Related Articles

Back to top button