Trending

अनहत सिंह ने किया बड़ा उलटफेर, विश्व रैंकिंग में 20वें खिलाड़ी को हराया

मौजूदा महिला राष्ट्रीय विजेता अनहत सिंह कैनेडियन ओपन स्क्वैश के पीएसए सिल्वर टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में पहुँची। टूर्नामेंट में, 17 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी ने दूसरे दिन सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए विश्व रैंकिंग में 20वें स्थान की मेलिसा अल्वेस को 3-1 से हराया। दिल्ली की अनहत सिंह विश्व रैंकिंग में 43वें स्थान पर हैं।

इस युवा खिलाड़ी ने राउंड ऑफ 16 में फ्रांस की विश्व रैंकिंग में 20वें स्थान पर काबिज और छठी वरीयता प्राप्त अल्वेस को 41 मिनट तक चले मैच में 12-10, 12-10, 8-11, 11-2 से हराया।

पीएसए विश्व रैंकिंग में अल्वेस से 23 स्थान नीचे रैंकिंग वाली अनहत ने फ्रांसीसी खिलाड़ी को शिकस्त देकर पहली बार किसी सिल्वर-लेवल इवेंट के अंतिम आठ में प्रवेश किया है। यह शीर्ष 20 में शामिल किसी खिलाड़ी के खिलाफ उनकी पहली जीत भी थी। इस जीत के बाद अनहत ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं।

साभार : गूगल

मेलिसा अल्वेस शीर्ष 20 खिलाड़ियों में से एक हैं, इसलिए मैच से पहले मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश की। मेलिसा सच में अच्छा खेल रही हैं। मैं बहुत खुश हूं कि इस मुकाबले में अच्छा खेल पाई। मैं पहली बार इतने बड़े आयोजन के क्वार्टर फाइनल में पहुंची हूं, जिसके लिए बहुत उत्साहित हूं।”

अनहत का अगला मैच बेल्जियम की दूसरी वरीयता प्राप्त और गत चैंपियन टिने गिलिस से होगा, जिन्होंने टोर्री मलिक को 47 मिनट तक चले मुकाबले में 11-7, 11-4, 7-11, 11-7 से हराया।

नार्डिन गरास ने टूर्नामेंट की आठवीं वरीयता प्राप्त लुसी बीक्रॉफ्ट को शिकस्त देकर सिल्वर लेवल इवेंट में पहली बार अंतिम आठ में जगह पक्की की है।

वहीं, जीना कैनेडी ने मार्टा डोमिंगुएज और अमांडा सोभी ने एलिसिया मीड को मात दी। टोरंटो एथलेटिक क्लब ओपन में छठी वरीयता प्राप्त भारत के वीर चौटरानी को राउंड-ऑफ-16 में इंग्लैंड के पेरी मलिक से रोमांचक मुकाबले में हार मिली। कनाडा महिला ओपन 2025 और टोरंटो एथलेटिक क्लब ओपन 2025 के क्वार्टर फाइनल 27 अक्टूबर से शुरू होंगे।

Related Articles

Back to top button