Trending

एडम जम्पा निजी कारणों के चलते भारत के खिलाफ पहला टी-20 नहीं खेल पाएंगे

ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जम्पा निजी कारणों से भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के शुरुआती मैच में नहीं खेल पाएंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनकी जगह तनवीर संघा को टीम में शामिल किया है। श्रृंखला बुधवार को कैनबरा में शुरू होगी।

रिपोर्ट के अनुसार जम्पा अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण इस मैच में नहीं खेल पाएंगे। संघा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सात टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और अपनी लेग स्पिन से 10 विकेट लिए हैं।

बिग बैश लीग में सिडनी थंडर के नियमित सदस्य संघा ने 2023 के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यादगार शुरुआत करते हुए 31 रन देकर चार विकेट लिए थे। संघा इस वर्ष की शुरुआत में भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया ए टीम का भी हिस्सा थे।

साभार : गूगल

उन्होंने भारत ए के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों में सात विकेट लिए थे। जम्पा पर्थ में भारत के खिलाफ पहले वनडे में नहीं खेल पाए थे, लेकिन अगले दो मैच में खेले थे।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच (29 अक्टूबर), दूसरा मैच (31 अक्टूबर), तीसरा मैच (दो नवंबर), चौथा मैच (छह नवंबर) और पांचवां मैच (आठ नवंबर) को खेला जाएगा।

Related Articles

Back to top button