CM Yogi, योगी के साथ-साथ कर्मयोगी भी: PM Modi

प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के उ0प्र0 के लाभार्थियों को वर्चुअल माध्यम से सम्बोधित किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, योगी के साथ-साथ कर्मयोगी भी: प्रधानमंत्री
  • प्रधानमंत्री ने 05 लाभार्थियों से संवाद किया
  • मुख्यमंत्री जनपद अयोध्या से कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित हुए
  • उत्तर प्रदेश लगभग सवा पांच करोड़ टीकाकरण करने वाला पहला राज्य
  • मुख्यमंत्री ने वासुदेव घाट, अयोध्या स्थित सस्ते गल्ले की दुकान
  • के 10 राशन कार्डधारकों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरित किया

लखनऊ। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को योगी के साथ-साथ कर्मयोगी भी बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम अत्यन्त महत्वपूर्ण है। विगत सौ वर्षाें में आयी सबसे बड़ी वैश्विक महामारी ने देश और दुनिया के सामने विभिन्न मोर्चाें पर चुनौतियां पैदा की हैं। संकट के ऐसे समय में हर गरीब के घर में राशन की उपलब्धता सुनिश्चित करना जरूरी है। आने वाले त्योहारों के लिए शुभकामना देते हुए उन्होंने कहा कि दीपावली तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निःशुल्क राशन प्रदान किया जाता रहेगा। उत्तर प्रदेश द्वारा सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन अभियान को और तेज गति से आगे बढ़ाने के प्रति विश्वास जताते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश लगभग सवा पांच करोड़ टीकाकरण करने वाला पहला राज्य बन गया है। उन्होंने यह भरोसा भी जताया कि प्रदेश में मास्क, दो गज की दूरी के नियम मंे ढील नहीं दी जाएगी।

प्रधानमंत्री आज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के उत्तर प्रदेश के लाभार्थियों को वर्चुअल माध्यम से सम्बोधित कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने इस योजना के 05 लाभार्थियों, जनपद वाराणसी की सुश्री बदामी, जनपद कुशीनगर की सुश्री अमलावती, जनपद झांसी के पंकज सहगल, जनपद सुल्तानपुर की सुश्री बबिता यादव तथा जनपद सहारनपुर की सुश्री कमलेश से संवाद भी किया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना पर केन्द्रित एक फिल्म भी प्रदर्शित की गयी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में जनपद अयोध्या से वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित हुए।

प्रधानमंत्री ने संवाद के दौरान लाभार्थियों से पूछा कि केन्द्र व राज्य सरकार की कौन-कौन सी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को प्राप्त हो रहा है। सभी लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री को बताया कि खाद्यान्न के अतिरिक्त उन्हें आवास, शौचालय, निःशुल्क गैस कनेक्शन व विद्युत कनेक्शन, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इससे उन सभी का जीवन अब अधिक सुविधापूर्ण हो गया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रत्येक गरीब परिवार, देश के हर नागरिक को सभी जरूरी सुविधाएं प्राप्त हो। सरकार द्वारा भेजे जा रहे अन्न के एक-एक दाना लाभार्थियों की थाली तक पहुंच रहा है, यह जानकर उन्हें बहुत संतोष मिला है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को जिस तरह लागू किया जा रहा है उससे नये उत्तर प्रदेश की नयी पहचान सुदृढ़ हो रही है। प्रधानमंत्री ने लाभार्थियों से अपने बच्चों को शिक्षित करने तथा केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं से जुड़कर उनका लाभ उठाने के लिए कहा।   

प्रधानमंत्री ने महामारी के समय में उत्तर प्रदेश तथा प्रदेश के लोगों द्वारा कंधे से कंधा मिलाकर देश का सामर्थ्य बढ़ाने के लिए काम करने पर खुशी जताते हुए कहा कि यू0पी0 में हाई-वे, एक्सप्रेस-वे, डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, डिफेंस कॉरिडोर के कार्य जिस गति से आगे बढ़ रहे हैं, यह उसका जीता जागता उदाहरण है। खेती से जुड़े कार्याें को भी पूरी सतर्कता से जारी रखा गया। बीज, खाद, उपज बेचने के उचित प्रबन्ध किये जाने से किसानों ने रिकॉर्ड उत्पादन किया। योगी सरकार ने विगत 04 वर्षाें में किसानों से उनकी उपज के खरीद के हर साल नये रिकॉर्ड बनाये। गेहूं और धान की खरीद में इस साल पिछले वर्ष की तुलना में लगभग दो गुनी संख्या में किसानों से खरीद की गयी। 13 लाख किसान परिवारों के खातों में लगभग 24 हजार करोड़ रुपये का ट्रांसफर किया गया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्द्र व उत्तर प्रदेश की डबल इंजन की सरकार सामान्य जन की सुविधा एवं सशक्तिकरण के लिए निरन्तर प्रयासरत है। कोरोना काल खण्ड के बावजूद गरीबों को सुविधाएं देने का अभियान मन्द नहीं पड़ा। उत्तर प्रदेश में अभी तक 17 लाख से अधिक ग्रामीण एवं शहरी परिवारों को पक्के घर, लाखों गरीब परिवारों को घर में ही शौचालय की सुविधा, लगभग डेढ़ करोड़ गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन एवं लाखों परिवारों को बिजली कनेक्शन दिये गये। उत्तर प्रदेश में हर घर नल पहुंचाने का कार्य भी तेज गति आगे बढ़ रहा है। विगत 02 सालों में 27 लाख ग्रामीण परिवारों तक पाइप से पानी पहुंचाया जा चुका है। डबल इंजन की सरकार ने सुनिश्चित किया है कि गरीबों, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों के लिए बनी योजनाएं जमीन पर तेजी से लागू हों। पी0एम0 स्वनिधि योजना भी इसका एक उदाहरण है। कोरोना के कारण बनी परिस्थितियों में रेहड़ी, ठेला लगाने वालों की आजीविका पटरी पर लाने के लिए बैंकों से जोड़ा गया। बहुत कम समय में ही योजना के 10 लाख लाभार्थियों को लाभान्वित करने की प्रक्रिया प्रारम्भ हुई।

Image

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की समृद्धि का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है। केन्द्र व राज्य की डबल इंजन की सरकार ने उत्तर प्रदेश के सामर्थ्य के प्रति संकुचित नजरिये को बदला है। उत्तर प्रदेश भारत के ग्रोथ इंजन का पावर हाउस बन सकता है, यह आत्मविश्वास बीते वर्षाें में पैदा हुआ है। उत्तर प्रदेश के इतिहास में पहली बार युवाओं को रोजगार के सम्बन्ध में बात हो रही है। अपराधियों में भय, गरीबों को सताने और अवैध कब्जा करने वालों में डर पैदा हुआ है। उत्तर प्रदेश में सार्थक बदलाव की शुरुआत हुई है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि जनता के हिस्से का एक-एक पैसा जनता के खाते में पहुंचे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश निवेश का केन्द्र बन रहा है। बड़ी कम्पनियां उत्तर प्रदेश में आने के लिए लालायित हो रही हैं। इन्फ्रास्ट्रक्चर के मेगा प्रोजेक्ट बन रहे हैं। इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर निर्मित हो रहे हैं। रोजगार के नये अवसर सृजित हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश तथा यहां के परिश्रमी लोग आत्मनिर्भर भारत, वैभवशाली भारत के निर्माण का बहुत बड़ा आधार हैं। आज हम आजादी के 75 वर्ष का पर्व, आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। यह महोत्सव सिर्फ आजादी का उत्सव ही नहीं, बल्कि आने वाले 25 वर्षाें के लिए बड़े लक्ष्य, बड़े संकल्पों का अवसर है। इन संकल्पों में उत्तर प्रदेश की बहुत बड़ी भागीदारी है। विगत दशकों में उत्तर प्रदेश जो हासिल नहीं कर पाया, अब उसे हासिल करने की बारी आयी है। यह एक तरह से उत्तर प्रदेश के पिछले 07 दशकों में जो कमी रह गयी, उसकी भरपायी करने का दशक है। यह कार्य उत्तर प्रदेश के युवाओं, बेटियों, गरीब, दलित, वंचित, पिछड़ों की पर्याप्त भागीदारी और उनको बेहतर अवसर दिये बगैर नहीं हो सकता। ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ के इसी मंत्र के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि विगत समय में शिक्षा से सम्बन्धित 02 बड़े एवं महत्वपूर्ण फैसले ऐसे हैं, जिनका उत्तर प्रदेश बहुत बड़ा लाभार्थी होने वाला है। पहला फैसला इंजीनियरिंग की पढ़ाई से जुड़ा है। भाषा की समस्या के कारण प्रदेश के गरीब किसान की संतान इंजीनियरिंग की पढ़ाई से वंचित रह जाता था। हिन्दी सहित अनेक भारतीय भाषाओं में इंजीनियरिंग और टेक्निकल एजुकेशन की पढ़ाई प्रारम्भ हो गयी है। मेडिकल शिक्षा में अखिल भारतीय कोटे से पिछड़ों को आरक्षण के दायरे से बाहर रखा गया था। हमारी सरकार ने इस स्थिति को बदलते हुए हाल में ओ0बी0सी0 को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया है। साथ ही, सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों के बच्चों के लिए भी 10 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था भी इसी सेशन से लागू किया गया है।

Image

प्रधानमंत्री ने कहा कि अगस्त का महीना देश के इतिहास में उपलब्धियां लेकर आया है। ऐसा लगता है कि भारत के विजय की शुरुआत हो गयी है। उन्होंने कहा कि आज की तारीख 05 अगस्त बहुत विशेष और महत्वपूर्ण बन गयी है। दो वर्ष पूर्व, 05 अगस्त को ही देश ने ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को सशक्त किया था। लगभग 07 दशक के बाद 05 अगस्त को ही धारा-370 को हटाकर जम्मू और कश्मीर के प्रत्येक नागरिक को हर अधिकार व हर सुविधा का पूरा भागीदार बनाया गया। पिछले वर्ष इसी तारीख को कोटि-कोटि भारतीयों ने सैकड़ों साल बाद भव्य राम मन्दिर के निर्माण की तरफ पहला कदम रखा। 05 अगस्त की तारीख एक बार फिर हम सभी के लिए उत्साह एवं उमंग लेकर लायी है। ओलम्पिक में आज देश के युवाओं ने हॉकी मंे अपने गौरव को पुनः स्थापित करने के लिए बड़ी छलांग लगायी है। चार दशक बाद यह स्वर्णिम पल आया है। आज ही उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण का पुण्य आयोजन होने जा रहा है। देश के 80 करोड़ गरीब लोगों को पिछले एक साल से अधिक समय से निःशुल्क राशन मिल रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्तमान में देश मानवता पर आए संकट से निकले का प्रयास कर रहा है। हर कठिनाई को चुनौती देते हुए तेजी से आगे बढ़ रहा है। लगातार कीर्तिमान बना रहा है। हमारे युवा निरन्तर नई सिद्धियां प्राप्त कर रहे हैं। भारतीयों की सामर्थ्य और सफलता चारों ओर नजर आती है। ओलम्पिक में अभूतपूर्व प्रदर्शन को पूरा देश उत्साहपूर्वक देख रहा है। भारत टीकाकरण के मामले में भी 50 करोड़ के करीब पहुंच गया है। शीघ्र ही इसे भी पार कर लेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना कालखण्ड में भारतीयांे का उद्यम नये प्रतिमान गढ़ रहा है। माह जुलाई में जी0एस0टी0 का कलेक्शन एवं एक्सपोर्ट नई ऊंचाई छू रहे हैं। जुलाई माह में 1.16 लाख करोड़ रुपये का जी0एस0टी0 कलेक्शन अर्थव्यवस्था का गति प्रदर्शन पकड़ना दर्शाता है। वहीं आजादी के बाद पहली बार किसी एक महीने में भारत को एक्सपोर्ट ढाई लाख करोड़ रुपये भी ज्यादा हो गया है। कृषि निर्यात में दशकों के बाद भारत दुनिया के टॉप 10 देशांे में सम्मिलित हुआ है। भारत का पहला मेड इन इण्डिया विमान वाहक पोत विक्रांत समुद्र में अपना ट्रायल प्रारम्भ कर चुका है। लद्दाख में दुनिया की सबसे ऊंची मोटरेबल रोड का निर्माण पूरा किया गया। हाल ही में ई-रूपी लांच किया, जो आने वाले समय में डिजिटल इण्डिया को मजबूती देगा।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री के योग्य मार्गदर्शन व नेतृत्व में कोरोना महामारी के खिलाफ जिस प्रतिबद्धता के साथ लड़ाई को आगे बढ़ाया गया है, वह आमजन के जीवन और जीविका को बचाने का अभिनव प्रयास है। कोरोना की पहली लहर में अप्रैल, 2020 से लेकर नवम्बर, 2020 तथा दूसरी लहर में मई, 2021 से नवम्बर, 2021 तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है। यह देश व दुनिया का निःशुल्क खाद्य वितरण का सबसे बड़ा अभियान है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश के 80 करोड़ लोगों को निःशुल्क राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ लोग योजना से सीधे-सीधे लाभान्वित हो रहे हैं। योजना के तहत अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों के साथ ही अन्य जरूरतमन्दों को भी सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों से राशन उपलब्ध कराने में मदद मिली है। योजना के तहत प्रदेश में खाद्यान्न के साथ ही एक वाटर प्रूफ बैग भी दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 की पहली लहर की आहट के साथ ही प्रधानमंत्री ने देश को सतर्क करते हुए आवश्यक मार्गदर्शन किया। साथ ही, समय-समय पर देशवासियों को उनका मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में ट्रेस, टेस्ट, ट्रीट एण्ड टीका अभियान को पूरे देश में वृहद पैमाने पर चलाया गया। इसके अन्तर्गत उत्तर प्रदेश देश में सर्वाधिक टेस्ट करने वाला राज्य है। अब तक 6.67 करोड़ से अधिक लोगों का कोविड टेस्ट किया गया तथा संक्रमित पाये गये लोगों का भारत सरकार के सहयोग से समुचित उपचार भी कराया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रति टीकाकरण एक सुरक्षा कवच है। प्रदेश में अब तक 5 करोड़ 21 लाख लोगों को कोरोना टीकाकरण की खुराक सुरक्षित रूप से दी जा चुकी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 05 शताब्दी के लम्बे इंतजार के बाद आज से ठीक एक वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री के कर कमलों से अयोध्या में रामलला के भव्य मन्दिर का शुभारम्भ हुआ। प्रधानमंत्री की एक नयी अयोध्या बनाने की संकल्पना को मूर्त रूप देने की कार्यवाही तेजी से आगे बढ़ रही है। अब तक 138 करोड़ रुपये की 17 परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं। 3,136 करोड़ रुपये की लागत की 54 परियोजनाओं का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। 8,568 करोड़ रुपये की नयी परियोजनाओं का डी0पी0आर0 आदि तैयार करने की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। इन परियोजनाओं के पूर्ण हो जाने पर वैश्विक जगत को एक नयी अयोध्या देखने को मिलेगी।

अयोध्या नगर निगम क्षेत्र में वासुदेव घाट स्थित सस्ते गल्ले की दुकान से सम्बद्ध लगभग 400 राशन कार्डधारकों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरित किया गया। इसके अन्तर्गत मुख्यमंत्री द्वारा 10 राशन कार्डधारकों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरित किया गया। श्रीमती माया देवी, श्रीमती शान्ति दासी, श्रीमती लीला, श्रीमती रामा देवी, श्रीमती विमला देवी, श्रीमती सुनीता देवी, श्रीमती निशा देवी, श्रीमती ऊषा देवी, श्रीमती सुमन देवी तथा श्रीमती सुशीला यादव को मुख्यमंत्री ने निःशुल्क राशन वितरित किया।

Related Articles

Back to top button