Trending

उत्तराखंड की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम का चयन, भूमि उमर को कप्तान की जिम्मेदारी

देहरादून : क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) न राज्य की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम का चयन कर लिया है। यह चयन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के घरेलू सत्र 2025-26 के लिए किया गया है, जिसमें युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने का अवसर मिलेगा। चयन प्रक्रिया में राज्य भर से सैकड़ों प्रतिभावान लड़कियों ने भाग लिया और अंतिम टीम में 16 खिलाड़ियों को जगह दी गई है।क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड की सचिव किरण वर्मा रौतेला ने कहा कि यह कदम उत्तराखंड में महिला क्रिकेट को मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण है, जहां एकता बिष्ट, मानसी जोशी और स्नेहा राणा जैसी दिग्गजों ने पहले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाया है। चयन ट्रायल अक्टूबर के प्रारंभिक दिनों में विभिन्न जिलों में आयोजित किए गए थे। हरिद्वार में 3 व 4 अक्टूबर को एस एस क्रिकेट एकडमी क्रिकेट मैदान पर महिला अंडर-19 ट्रायल हुए, जबकि प्रेक्टिस मैच जयपुर मे संपन्न हुए।एसोसिएशन की सचिव किरण वर्मा ने बताया कि ट्रायल में बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग के आधार पर खिलाड़ियों का मूल्यांकन किया गया। यह टीम आगामी अंडर-19 महिला चौलेंजर ट्रॉफी और अन्य बीसीसीआई टूर्नामेंटों में भाग लेगी।16 खिलाड़ियों की टीम में भूमि उमर कप्तान व कनिका उप कप्तान होंगी। टीम की अन्य सदस्यों में धृति अरनाल, सोना, तन्वी जोमर, करीना, वैशाली तिवारी, निर्जला मेहरा, रुद्रा शर्मा, अनन्या मेहरा, उन्नति सिंह, प्रिया राज, करुणा शेट्टी, नंदिनी शर्मा, प्रीति प्रजापति, कनिका नेगी, तमन्ना को शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button