लखनऊ के शटलरों का शानदार प्रदर्शन, एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में जोरदार इंट्री
लखनऊ। यूपीबीए की अमोलिका सिंह सहित लखनऊ की स्नेहा सिंह, मेघना प्रकाश ने योनेक्स सनराइज डा.अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल यूपी स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपने-अपने मुकाबले जीतकर प्री क्वार्टर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।
योनेक्स सनराइज डा.अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल यूपी स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप
बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी गोमती नगर में आयोजित तीन दिवसीय इस चैंपियनशिप में लखनऊ के सिद्धार्थ मिश्रा, भूमेश उतरानी और प्रभास कुमार कुशवाहा भी जीत स प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचे।
महिला एकल के राउंड 32 में में यूपीबीए की अमोलिका सिंह ने वरीय खिलाड़ी आगरा की राधा ठाकुर (5/8) को 30-7 से हराया जबकि लखनऊ की स्नेहा सिंह ने गाजियाबाद की स्वाति को 30-7 से परास्त करते हुए अंतिम 16 में जगह बनाई।

इसके अलावा लखनऊ की मेघना प्रकाश ने रामपुर की गरिमा रावत को 30-11 से हराया तो शीर्ष वरीय आगरा की दिव्यांशी गौतम ने गाजियाबाद की भावना को 30-9 से शिकस्त दी।
वहीं दूसरी वरीय एनईआर की शिवांगी सिंह ने प्रयागराज की मान्या निषाद को 30-6 से और हापुड़ की काजल पंवार ने लखनऊ की प्रियंका गौतम को 30-11 से हराया। वहीं अलीगढ़ की आराध्या कुशवाहा, वाराणसी की तनिष्का अरोरा ने भी अपने-अपने मैच जीते।
पुरुष एकल के राउंड 32 में शीर्ष वरीय प्रयागराज के अंश विशाल गुप्ता ने नोएडा के आदित्य वर्मा को 30-12 से हराया। इसके अलावा लखनऊ के सिद्धार्थ मिश्रा ने गोरखपुर के मुदस्सिर अली खान को 30-15 से और लखनऊ के भूमेश उतरानी ने आजमगढ़ के शशांक पाठक को 30-13 से हराया।
गोरखपुर के हुसैन अंसारी ने बिजनौर के कौशल चौधरी को 30-13 से और लखनऊ के प्रभास कुमार कुशवाहा ने महराजगंज के शुभम यादव को 30-19 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया। वहीं बस्ती के शुभम मिश्रा, यूपी पुलिस के राजन यादव व वाराणसी के अभ्यांश सिंह ने भी जीत के साथ अंतिम 16 में जगह बनाई।
इससे पूर्व चैंपियनशिप का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव खेल सुहास एलवाई एवं खेल निदेशक डा. आरपी सिंह ने किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव डॉ.सुधर्मा सिंह सचिव, उपाध्यक्ष अरुण कक्कड़, कोषाध्यक्ष आनंद खरे व अन्य मौजूद रहे।



