भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिन रहेंगे लखनऊ में

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिन रहेंगे लखनऊ में

लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय प्रवास पर 7 अगस्त 2021 (शनिवार) को लखनऊ पहुंचेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष 7 अगस्त को राजधानी लखनऊ व 8 अगस्त को आगरा में पार्टी द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों व संगठनात्मक बैठकों में सम्मलित होंगे।

पार्टी के प्रदेश महामंत्री श्री जेपीएस राठौर ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 7 अगस्त को सुबह 11 बजे राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा राजधानी लखनऊ में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पार्टी द्वारा आयोजित प्रदेश के नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुखों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ही पार्टी के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारियों की बैठक को भी संबोधित कर आवश्यक मार्गदर्शन करेंगे। तत्पश्चात् माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष पार्टी के राज्य मुख्यालय पहुंचेंगे। जहां पार्टी की संगठनात्मक बैठकों में उपस्थित पदाधिकारियों व अन्य प्रमुख नेताओं का मार्गदर्शन करेंगे।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 8 अगस्त की सुबह राजधानी लखनऊ से आगरा के लिए प्रस्थान करेंगे। आगरा में पार्टी द्वारा आयोजित चिकित्सक (कोरोना वारियर्स) के सम्मेलन को संबोधित करेंगें साथ ही पार्टी द्वारा आयोजित विभिन्न संगठनात्मक बैठकों में उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए आवश्यक मार्गदर्शन करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष सायंकाल आगरा से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

Related Articles

Back to top button