प्रान्तीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में प्रान्तीय बैठक आयोजित

लखनऊ। आज  शिक्षामित्र शिक्षक संघ की प्रान्तीय बैठक  संगठन के प्रदेश कार्यालय में प्रान्तीय अध्यक्ष अभय  कुमार सिंह की अध्यक्षता एवं ऊबैद सिद्दकी के संचालन में दोपहर 12 बजे से आयोजित की गयी। बैठक में वक्ताओं द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षामित्रो की उपेक्षा किये जाने पर रोष प्रकट किया गया।

प्रान्तीय अध्यक्ष श्री अभय कुमार सिंह जी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी दो महीने शिक्षामित्रो के जीवन के लिए काफी अहम  हैं। यदि प्रदेश के शिक्षामित्रो को कुछ मिल सकता है तो आगामी दो महीने मे ही मिल जाएगा परंतु इसके लिए शिक्षामित्रो को मनोयोग से संगठन को सहयोग करने की अपील की है।

प्रदेश अध्यक्ष श्री अभय कुमार सिंह जी ने सभी जिलाध्यक्षो से अपने जनपद के विधायको,  सांसदो को ज्ञापन देने के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निर्देश दिए।

बैठक मे निम्न प्रमुख बिन्दुओ पर चर्चा हुई। संगठन निम्न बिन्दुओ की मांग मुख्यमंत्री से करेगा।

  • जो शिक्षामित्र राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा जारी अध्यापक योग्यता का गाइड लाइन की अहर्ता को पूरी करता हो उन्हे सहायक अध्यापक पर समायोजित किया जाय।
  • शेष स्नातक btc शिक्षामित्र को नियमावली बनाकर स्थाई किया जाय और सम्मानजनक वेतन प्रदान किया जाय।
  • 68500 शिक्षक भर्ती परीक्षा मे सरकार द्वारा जारी 21 मई 2018 को जारी 33/30 पासिंग मार्क के सम्बन्ध मे कोर्ट मे चल रहे मुकदमे को सरकार द्वारा पैरवी कर शेष 26000 पद को पूर्ण किया जाय।
  • किन्ही कारणो से समायोजित शिक्षामित्र मूल विद्यालय नही जा पाए है, उन्हे मूल विद्यालय मे समायोजन का अवसर दिया जाय एवं महिला शिक्षामित्र को अपने पति के घर या ससुराल के नजदीक विद्यालय मे समायोजन का अवसर प्रदान किया जाय।

संगठन के समस्त पदाधिकारीगण जिलाध्यक्ष और मण्डल प्रभारी को अपने अपने जनपदों के माननीय विधायक गण, मंत्रीगण और सांसद महोदय को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन देने के लिए निर्देशित किया गया।  बैठक में कई जनपदों के जिलाध्यक्षो सहित सक्रिय सदस्य उपस्थित हुए । संगठन का विस्तार करते हुए कई शिक्षामित्रों को नई जिम्मेदारी दी गई।

बैठक मे प्रांतीय अध्यक्ष अभय कुमार सिंह, एवं संगठन के पदाधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह, संतोष भट्ट, सूचित मालिक, पुरुषोत्तम निषाद, विमल गौतम, प्रदीप सिंघम, रवि सिंह, आफताब, चंद्र मौलि, आशुतोष, सौरभ, सविता राय, एजाज अहमद, अखिल सहित काफी शिक्षामित्र उपस्थित रहे। कार्यकम का संचालन ऊबैद सिद्दीकी ने किया।

Related Articles

Back to top button