मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेशवासियों को दी गोवर्धन पूजा की बधाई, बोले- गोवंश के संवर्धन के लिए सरकार प्रतिबद्ध

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोवर्धन पूजा के अवसर पर सभी प्रदेश वासियों को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार गोवंश के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और इसको कुपोषण से सुपोषण की तरफ ले जाने के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है।
अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर मुख्यमंत्री ने लिखा है कि , “ गोवंश संवर्धन और प्रकृति संरक्षण के लोक-मंगलकारी संकल्प की पावन अभिव्यक्ति गोवर्धन पूजा की सभी श्रद्धालुओं एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!”
उन्होंने कहा है कि प्रभु श्रीकृष्ण की कृपा से सभी का जीवन सुख, समृद्धि और आरोग्यता के आलोक से आलोकित हो, यही प्रार्थना है। जय श्रीकृष्ण!
मुख्यमंत्री ने साथ ही यह भी कहा है कि गोमाता हमारी आस्था एवं संस्कृति की आधार, प्रकृति, पर्यावरण और परंपरा की पोषक शक्ति हैं।
भारत की कृषि प्रधान व्यवस्था की प्रतीक एवं गोवंश संवर्धन और प्रकृति संरक्षण के लोक-मंगलकारी संकल्प की पावन अभिव्यक्ति गोवर्धन पूजा के अवसर पर आज गोरखधाम मंदिर परिसर स्थित गोशाला में गोमाता की विधि-विधान से पूजा की तत्पश्चात गोवंशों को गुड़ खिलाकर उनकी सेवा की।
उन्होंने कहा कि दीपावली के साथ ही गोवर्धन पूजा को जोड़कर इसका महत्व और बढ़ा दिया गया है। भारत की संवृद्धि का आधार गोवंश रहा है। आज भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में गाय के गोबर से कंपोस्ट खाद तैयार करने का अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा है कि केवल पूजन ही नहीं बल्कि उसके संवर्धन की कार्य योजना भी तैयार की जा रही है। प्रदेश में 16 लाख गोवंश ऐसा है जो प्रदेश सरकार के द्वारा अनुदानित किया जा रहा है । अन्न दाता किसानों की फसलों को बचाने का काम किया जा रहा है ।किसानों के लिए सरकार महीने में प्रति गाय 1500 रुपये प्रति गाय दिया जा रहा है।

