पर्थ वनडे में विराट-रोहित फ्लॉप क्यों हुए? ग्लेन मैकग्रॉ ने बताई असली वजह
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था क्योंकि करीब 8 महीने बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हो रही थी। पर्थ में हुए पहले वनडे को लेकर जबरदस्त क्रेज था। स्टेडियम भी खचाखच भरा हुआ था लेकिन दोनों ही दिग्गज बुरी तरह फ्लॉप हुए।
अब महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रॉ ने बताया है कि पर्थ में भारत के दोनों दिग्गज बल्लेबाज क्यों फेल हुए। फास्ट बोलिंग कार्टेल यूट्यूब चैनल पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान तेज गेंदबाज ने कहा, ‘दो महान खिलाड़ियों रोहित और विराट को लेकर मैच के दौरान बहुत सारी बातें हुईं। उन्होंने इधर बहुत सारा क्रिकेट नहीं खेला है।
मुझे लगता है कि उन्हें पिच पर और ज्यादा गति और उछाल देखने को मिली जो उन्हें भारत में नहीं मिलती है।’ रोहित और विराट ने पर्थ वनडे से पहले आईपीएल 2025 में आखिरी बार प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेला था। उसके बाद से ही दोनों क्रिकेट से दूर थे। उन्होंने पर्थ में हुए पहले वनडे से पहले तीन प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया था लेकिन वह काफी नहीं था।

रोहित शर्मा को जोश हेजलवुड ने आउट किया और वह सिर्फ 8 रन बना पाए। दूसरी तरफ विराट कोहली तो खाता तक नहीं खोल पाए। वह कुल 8 गेंद खेले और मिचेल स्टार्क का शिकार बने। दोनों टीमों के बीच अब एडिलेड में गुरुवार को दूसरा वनडे होगा। भारतीय टीम मंगलवार दोपहर को ही एडिलेड पहुंच गई थी।
रोहित शर्मा और विराट कोहली नेट में खूब पसीना बहा रहे हैं। वे टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं और सिर्फ ओडीआई खेल रहे हैं।
दोनों की नजरें 2027 में दक्षिण अफ्रीका, नामिबिया और जिम्बाब्वे में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप पर है। दोनों के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें उनका प्रदर्शन उनके करियर का भविष्य तय करने वाला साबित हो सकता है।



