बुर्के को लेकर डर का माहौल बनाना चाहती है भाजपा: कांग्रेस

लखनऊ: बिहार चुनाव से पहले बुर्का पहनने वाली महिलाओं की पहचान पर उठे विवाद के बीच कांग्रेस ने मंगलवार को कहा है कि बुर्के को लेकर एक डर का वातावरण बनाना चाहती है।हार के डर से बीजेपी चाहती है वर्ग विशेष की वोटिंग कम हो।
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने कहा है कि चुनाव आयोग BJP की कठपुतली बनकर काम कर रहा है। चुनाव आयोग अपनी निष्पक्षता और संवैधानिक शक्ति को पहचाने।
ग़ौरतलब है कि बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने चुनाव आयोग से मांग की थी कि “बुर्का पहनकर आने वाली महिलाओं की पहचान उनके वोटर कार्ड से की जाए”। उन्होंने सवाल उठाया था कि कहीं इस प्रक्रिया का दुरुपयोग तो नहीं हो रहा। इस बयान के बाद यह मुद्दा राजनीतिक बहस का केंद्र बन गया है।
बिहार चुनाव से पहले बुर्का पहनने वाली महिलाओं की पहचान पर उठे विवाद के बीच चुनाव आयोग ने साफ किया है कि जांच महिला अधिकारियों की मौजूदगी में होगी।आयोग ने कहा है कि मतदान केंद्रों पर पर्दानशीं महिलाओं की गोपनीयता और गरिमा की पूरी रक्षा की जाएगी।
आयोग ने कहा है कि मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्था की जाएगी ताकि पर्दानशीं महिलाओं की भागीदारी बढ़े और कोई भी मतदाता असहज महसूस न करे।यह कदम सीधे तौर पर उन विवादों को शांत करने के रूप में देखा जा रहा है, जो हाल में बिहार बीजेपी अध्यक्ष की टिप्पणी के बाद उभरे थे।



