Trending

बॉक्स ऑफिस पर ‘कांतारा चैप्टर 1’ का जलवा बरकरार, छठे दिन 33.5 करोड़ रुपये का कारोबार

अभिनेता ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। 2 अक्टूबर को रिलीज हुई यह फिल्म रिलीज के छह दिन बाद भी अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब हो रही है। दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है, और अब इसके छठे दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं।सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार ‘कांतारा चैप्टर 1′ ने रिलीज के छठे दिन 33.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म की कमाई में लगातार मजबूती बनी हुई है। छह दिनों में फिल्म ने विभिन्न भाषाओं में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, कन्नड़ में 89.35 करोड़, हिंदी में 93.25 करोड़, तेलुगू में 4.75 करोड़, मलयालम में 2.25 करोड़, और तमिल में 2.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस तरह फिल्म की कुल बॉक्स ऑफिस कमाई 290.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। तेज रफ्तार से आगे बढ़ती यह फिल्म अब 300 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार करने की ओर अग्रसर है, और माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में यह इस जादुई क्लब में शामिल हो जाएगी।’कांतारा चैप्टर 1’ साल 2022 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है। इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी के साथ रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया, और जयराम जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म की रिलीज के पहले ही दिन निर्माताओं ने इसके तीसरे भाग ‘कांतारा चैप्टर 2’ की भी आधिकारिक घोषणा कर दी थी। दर्शक अब इस फ्रेंचाइजी के अगले अध्याय का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जबकि ‘कांतारा चैप्टर 1’ अपने शानदार प्रदर्शन से लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है।

Related Articles

Back to top button