Sonam Wangchuk: कब होगी सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के खिलाफ सुनवाई? पत्नी गीतांजलि ने दायर की है याचिका

Sonam Wangchuk: समाज सुधारक सोनम वांगचुक इन दिनों सुर्खियों में हैं. सोनम वांगचुक को हाल ही में गिरफ्तार किया गया है. लेह हिंसा मामले में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है. उन्हें राजस्थान की जोधपुर सेंट्रल जेल में रखा गया है. प्रशासन ने उन पर एनएसए लगाया है. इस बीच, सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि अंग्मो ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को चुनौती दी है. गुरुवार को अनुच्छेद 32 के तहत रिट याचिका दायर की गई है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दशहरे की छुट्टियों के बाद छह अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट जब दोबारा खुलेगा तो मामले की तत्काल सुनवाई की जा सकती है.
चार साल से निशाना बनाया जा रहा है- गीतांजलि अंग्मो
वांगचुक की पत्नी गीतांजलि ने इससे पहले सोनम की गिरफ्तारी को गलत और सोनम पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया था. उन्होंने कहा कि चार साल पहले जब सोनम ने लद्दाख के पूर्ण दर्ज की मांग के लिए प्रदर्शन शुरू किया था, तब से उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. कई बार जांच एजेंसियां हमारे घर का दरवाजा खटखटा चुकी हैं. हमारे दो एनजीओ हैं और उनमें आने वाले विदेशी फंडिंग के बारे में सरकार बार-बार हमसे सवाल करती है.
एजेंसियों की नाकाम- गीतांजलि अंग्मो
सोनम वांगचुक और पाकिस्तान के आपसी संबंधों के आरोपों पर गीतांजलि ने कहा कि ये बात अगर सच है तो जांच एजेंसियों की ये बहुत बड़ी नाकामी है. पाकिस्तान का कोई जासूस अगर लद्दाख में घूम रहा है तो हमारी एजेंसियां क्या कर रही हैं. वे अपने काम में नकामयाब रहीं. हमें उनसे जवाब चाहिए.



