प्रधानमंत्री आज राष्ट्र को समर्पित करेंगे ‘श्री महाकाल लोक’, उज्जैन में बिताएंगे साढ़े तीन घंटे

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (मंगलवार) उज्जैन आएंगे। वे यहां साढ़े तीन घंटे रहेंगे। इस दौरान वे विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकाल के आंगन में नवनिर्मित ‘श्री महाकाल लोक’ राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी भारतीय वायुसेना के विमान से अपराह्न 3:35 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट से रवाना होकर सायं 4:30 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से सायंकाल 5 बजे उज्जैन हेलीपेड आएंगे।

प्रधानमंत्री मोदी सायंकाल 5:25 बजे श्री महाकालेश्वर मंदिर आगमन के बाद महाकालेश्वर के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद सायंकाल 6:25 से 7:05 बजे तक ‘श्री महाकाल लोक’ राष्ट्र को समर्पित कर कार्तिक मेला ग्राउंड में जन समारोह में शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री मोदी रात्रि 8:30 बजे हेलीकॉप्टर से इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और रात्रि 9 बजे इंदौर एयरपोर्ट से भारतीय वायुसेना के विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

Related Articles

Back to top button