Trending

ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोलसोनारो को किया गया हाउस अरेस्ट, जानें क्या है वजह?

Jair Bolsonaro: ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो को तख्तापलट की साजिश के आरोप में हाउस अरेस्ट किया गया है. सोमवार को ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें हाउस अरेस्ट में भेजने का आदेश दिया. जानकारी के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति बोलसोनारो पर आरोप है कि उन्होंने 2022 के आम चुनावों में हार के बाद भी सत्ता में बने रहने के लिए तख्तापलट करने की कोशिश की. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से एक दिन पहले यानी रविवार को ही पूर्व राष्ट्रति बोलसोनारो ने रियो डी जेनेरियो में अपने समर्थकों को अपने बेटे और सीनेटर फ्लावियो बोलसोनारो के मोबाइल फोन से संबोधित किया था.

पूर्व राष्ट्रपति को ब्रासीलिया में किया गया नजरबंद
ब्राजील की फेडरल पुलिस के एक स्टाफर के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति बोलसोनारो के ब्रासीलिाय स्थित घर पर कई एजेंट्स पहुंचे हैं जो उनका मोबाइल फोन जब्त करेंगे. बोलसोनारो के खिलाफ ये कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की जा रही है. फिलहाल उन्हें राजधानी ब्रासीलिया में ही नजरबंद किया गया है. साथ ही उन्हें कभी भी यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है. पूर्व राष्ट्रपति को हाउस अरेस्ट करने के ब्रीजीलियन सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश की अमेरिका ने निंदा की है.

जानें क्या हैं पूर्व राष्ट्रपति बोलसोनारो पर आरोप?
बता दें कि ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो पर आरोप लगा है कि उन्होंने एक एक आपराधिक संगठन का नेतृत्व किया. जिसने राष्ट्रपति चुनावों के नतीजों को पलटने की साजिश रची थी. इसके साथ ही इसमें राष्ट्रपति लूला और जस्टिस डी मोरेस की हत्या की साजिश भी शामिल थी. इस मुद्दे पर अब ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा समेत सभी प्रमुख नेता खुलकर बोल रहे हैं.

Related Articles

Back to top button